पटना: कोरोना महामारी में लोगों की कमाई भले ही घट गयी हो, लेकिन सोने के गहने की खरीदारी को लेकर उनकी चाहत अब भी कायम है. हालांकि, वह बाजार जाकर ज्वेलरी खरीदने के बजाय घर बैठे ऑनलाइन सोने के गहने के साथ इ गोल्ड भी खरीदना अधिक पसंद कर रहे हैं. इससे ज्वेलर्स का संकट बढ़ गया है. इस बीच कोरोना महामारी का संकट बरकरार है और दो माह बाद फेस्टिव सीजन शुरू हो जायेगा. धनतेरस के मौके पर लोग सोने के गहने जम कर खरीदते हैं. कोरोना काल में भी ज्वेलर्स अच्छा कारोबार करना चाहते हैं. इसे देखते हुए राजधानी के ज्वेलर्स ऑनलाइन सेल करने की तैयारी में जुट गये हैं. कई ज्वेलर्स तो अपनी वेबसाइट बनवा ट्रायल कर रहे हैं.
बोरिंग रोड स्थित जय अलंकार के पीयूष गुप्ता ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण पिछले छह माह से ज्वेलर्स का कोराबार काफी कम हो गया है. लेकिन आने वाले त्योहार के लिए अभी से तैयारी करनी पड़ रही है. इसके लिए ग्राहकों को ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा प्रदान करने जा रहे हैं. इसके लिए वेबसाइट तैयार करवा रहे हैं. उम्मीद है कि ग्राहक इस सुविधा का लाभ उठायेंगे.
Also Read: बिहार की जीविका दीदियों ने 4 महीने में की 40 लाख की आमदनी, मिथिला पेंटिंग वाले मास्क ने मचाई धूम
तनिष्क फ्रेजर रोड के प्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया धनतेरस के मौके पर तनिष्क की ओर से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी. इसके लिए कंपनी की राष्ट्रीय स्तर पर तैयारी चल रही है. कंपनी के सारे गहने ऑनलाइन देख सकते हैं और ऑनलाइन पेमेंट कर गहने बुक करा सकते हैं. बुकिंग के एक सप्ताह के अंदर ग्राहक के घर गहने पहुंच जायेंगे.
हीरा पैलेस स्थित हीरा पन्ना ज्वेलर्स के सीइओ शेखर केसरी ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके लिए एक टीम भी बनायी गयी है. ऑनलाइन बुकिंग से ग्राहकों को घर बैठे अपने मनपसंद गहने चुनने का मौका मिलेगा.
जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन सोने की बिक्री में ब्रांडेड कंपनियों के आने और कम दाम पर सोने खरीदने की सुविधा ने उपभोक्ताओं का इ-गोल्ड की ओर आकर्षण बढ़ा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि आने वाला समय डिजिटल का ही है और ज्वेलर्स इसकी तैयारी कर रहे हैं. कोरोना ने परंपरागत ज्वेलरी रिटेल माॅडल को बदला है. इसके कारण आबादी के एक वर्ग में ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से सोने के गहने खरीदने की चाहत बढ़ी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.