11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में हिंसा के बीच फंसे छात्र आज आएंगे बिहार, विशेष विमान से लाएगी सरकार

मणिपुर हिंसा में फंसे बिहार के एनआइटी सहित कुछ अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स मंगलवार को पटना आ जायेंगे, लेकिन कई छात्र अब भी मदद की आश में हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है.

बिहार सरकार ने मणिपुर में रह रहे बिहारी छात्रों को सकुशल बिहार लाने की व्यवस्था की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर पढ़ाई कर रहे छात्रों को विशेष विमान से पटना लाया जा रहा है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नयी दिल्ली के स्थानिक आयुक्त मणिपुर के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ रहे बिहार के छात्रों को बसों के जरिये पहले इंफाल एयरपोर्ट लाने की व्यवस्था करेंगे. सुबह छह बजे मणिपुर से पटना के लिए इंडिगो का विशेष विमान उड़ान भरेगा और करीब सात बज कर पचास मिनट पर पटना हवाई अड्डा पहुंचेगा.

मणिपुर के कई संस्थानों में फंसे हैं बिहार के स्टूडेंट्स

मणिपुर हिंसा में फंसे बिहार के एनआइटी सहित कुछ अन्य संस्थानों के स्टूडेंट्स मंगलवार को पटना आ जायेंगे, लेकिन कई छात्र अब भी मदद की आश में हैं. एनआइटी मणिपुर से पीएचडी कर रहे राज गौरव ने कहा कि एनआइटी मणिपुर के स्टूडेंट्स की लिस्ट बिहार सरकार को प्राप्त हो गयी है. फ्लाइट के बारे में भी जानकारी दे दी गयी है, लेकिन एनआइटी मणिपुर के साथ-साथ ट्रिपल आइटी मणिपुर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सिपेट) इंफाल, और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल में भी बिहारी स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. यहां के स्टूडेंट्स भी सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

स्थानीय लोग कर रहे हैं हरसंभव मदद

  • मणिपुर में पढ़ रहे वैशाली के उत्सव कुमार ने फोन पर बताया कि यहां भोजन की बड़ी समस्या है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने एनआइटी मणिपुर के हॉस्टल में खाना पहुंचाया. हर दिन खराब होते जा रहे हालात को देखते हुए कई स्टूडेंट्स ने तो बिहार लौटने के लिए फ्लाइट का 20-20 हजार रुपये के टिकट ले लिया है. कुछ स्टूडेंट्स सोमवार को एयरपोर्ट के लिए निकले हैं, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट तक पहुंचने में परेशानी हो रही है.

  • रोहतास के मोहित ने कहा कि मेस में खाने का सामान खत्म हो गया है. कुछ दिनों से उन्हें खाना-पानी नहीं मिल पा रहा है. इलाके में बिजली भी बंद है. हालात काफी बुरे हैं. कैंपस से हवाई अड्डे की दूरी आठ से 10 किलोमीटर है, लेकिन वहां तक पहुंचने में दो-दो दिन लग रहे हैं. स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह लोग हवाईअड्डे तक पहुंच रहे हैं. कॉलेज प्रशासन यहां से जाने के लिए बस उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन रास्ते में भी काफी परेशानियां हैं.

  • नेशल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बिहार के रितु राज ने बताया कि हॉस्टल के बाहर बम और गोलियों की आवाज आती रहती हैं. मदद अब तक नहीं पहुंची है. यहां बिहार के स्टूडेंट्स कम हैं.

Also Read: मणिपुर में फंसे हैं बिहार के 200 से अधिक छात्र, राज्य सरकार लाने का कर रही प्रयास, जानिए क्या हैं हालत
एनआइटी के अलावा इन संस्थानों में भी फंसे हैं बिहारी स्टूडेंट्स

छात्र गुलशन कुमार ने बताया कि एनआइटी मणिपुर के साथ-साथ ट्रिपल आइटी मणिपुर, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी (सिपेट) इंफाल, नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी इंफाल में भी बिहारी स्टूडेंट्स फंसे हुए हैं. यहां के स्टूडेंट्स भी सुरक्षित निकालने की गुहार लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें