पटना के गंगा पथ पर रविवार की देर रात स्कूटी व आर वन फाइव बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दो छात्र सन्नी व सूरज कुमार गिरी की मौत हो गयी. साथ ही एक अन्य बाइक पर सवार दो युवक राहुल व ऋषि घायल हो गये. तीनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और बाइक को ट्रैफिक थाना ले आयी है. बताया जाता है कि मरने वाले दोनों छात्र 18-19 वर्ष के आसपास के हैं. सूरज कुमार मूल रूप से गोपालगंज का रहने वाला है. जबकि सन्नी पटना सिटी के मेंहदीगंज का रहने वाला है. वह प्लस टू का छात्र है.
बताया जाता है कि सूरज कुमार अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए अपने दोस्त के साथ रात में मरीन ड्राइव गया था. वहां टोल प्लाजा के पास सन्नी अपनी स्कूटी लगाकर खड़ा था. इसी बीच काफी तेज गति से आर वन फाइव पर सवार सन्नी पहुंचा और स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. इसके कारण सन्नी व सूरज गंभीर रूप से घायल हो गये. सन्नी तो काफी दूर तक उछलते हुए सड़क पर जा गिरा. जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं. इसी बीच एक और पल्सर 220 ने पीछे से आकर सन्नी को फिर से धक्का मार दिया. इसके कारण पल्सर बाइक पर सवार दोनों युवक भी उछलते हुए नीचे सड़क पर गिरे और घायल हो गये.
सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच लाया गया. जहां इलाज के क्रम में सन्नी व सूरज की मौत हो गयी. जबकि दो अन्य अभी भी इलाजरत हैं. तीनों की बाइक भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. जिसे ट्रैफिक पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. घटना के संबंध में एक केस भी गांधी मैदान ट्रैफिक थाने में दर्ज किया गया है. घायल युवकों पर कार्रवाई हो सकती है. जिस तरह से यह घटना हुई है, वह बाइकर्स के स्टंट से जुड़े होने की संभावना है. ट्रैफिक पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है.
Also Read: बिहार: गोपालगंज में मंदिर से लौट रही युवती को 20 फीट तक घसीटते हुए ले गया ट्रक, सिर धड़ से हुआ अलग
विदित हो कि मेरीन ड्राइव पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहां पर चेकिंग के लिए गश्ती की भी व्यवस्था की गयी थी. लेकिन फिर भी बाइकर्स देर रात तक वहां जमा रहते हैं और स्टंट करते हैं. इसके बावजूद पुलिस की कार्रवाई नहीं होती है. कुछ यही हाल अटल पथ का भी है. यहां भी देर रात तक युवक जमे रहते हैं और बर्थडे मनाना तो आम बात है.