21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT में गुवाहाटी जोन से सबसे अधिक बिहार के छात्रों का हुआ दाखिला, IIT बॉम्बे ने जारी की फाइनल रिपोर्ट

विशेषज्ञों ने बताया कि 1050 स्टूडेंट्स में से करीब 550 स्टूडेंट्स बिहार के हैं, जिन्होंने आइआइटी में एडमिशन लिया है. रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी जोन से जेइइ एडवांस्ड में 13781 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 2743 क्वालिफाई हुए थे.

अनुराग प्रधान, पटना: जेइइ एडवांस्ड 2022 के आर्गेनाइजिंग इंस्टीट्यूट आइआइटी बॉम्बे ने 1076 पेजों की परीक्षा एवं परिणाम के संबंध में डिटेल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष आइआइटी गुवाहाटी जोन से 1050 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं. गुवाहाटी जोन में सबसे अधिक एडमिशन बिहार के स्टूडेंट्स का हुआ है. आइआइटी गुवाहाटी जोन में आने वाले राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, त्रिपुरा, सिंगापुर (भारत के बाहर) शामिल हैं. ऐसे में बिहार ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जिससे सबसे अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं.

1050 स्टूडेंट्स में से करीब 550 स्टूडेंट्स बिहार के

विशेषज्ञों ने बताया कि 1050 स्टूडेंट्स में से करीब 550 स्टूडेंट्स बिहार के हैं, जिन्होंने आइआइटी में एडमिशन लिया है. रिपोर्ट के अनुसार गुवाहाटी जोन से जेइइ एडवांस्ड में 13781 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिसमें से 2743 क्वालिफाई हुए थे. गौरतलब है कि इस बार कुल आइआइटी में चयनित 16635 स्टूडेंट्स में सबसे अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी दिल्ली जोन के 3764, दूसरे नवंबर पर आइआइटी मद्रास जोन के 3301, तीसरे पर आइआइटी बॉम्बे जोन के 2922, चौथे पर आइआइटी कानपुर जोन के 2055, पांचवे पर आइआइटी भुवनेश्वर जोन के 1830, छठे पर आइआइटी रुड़की जोन के 1713 तथा सबसे कम सातवें नंबर पर आइआइटी गुवाहाटी जोन से 1050 स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुए हैं.

आइआइटी में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स राजस्थान से

एलन कैरियर इंस्टीट्यूट के कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार देश के समस्त राज्यों को 7 आइआइटी जोन में विभाजित किया गया था. इन सभी जोन में कुल 16 हजार 635 स्टूडेंट्स को आइआइटी में सीट आवंटित की गयी, इनमें आइआइटी दिल्ली जोन से सर्वाधिक 3764 स्टूडेंट्स इस वर्ष आइआइटी में प्रवेश ले चुके हैं. आइआइटी दिल्ली जोन में राजस्थान सबसे बड़ा राज्य है. इसके अलावा दिल्ली, जम्मू-कश्मीर व लद्दाख शामिल है. ऐसे में राजस्थान ही एकमात्र ऐसा राज्य है जिससे सबसे अधिक स्टूडेंट्स आइआइटी में चयनित हुये हैं.

आइआइटी बॉम्बे द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट

आइआइटी बॉम्बे द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष कुल 2,62,175 स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफाई हुए थे. इनमें से एक लाख 55 हजार 538 स्टूडेंट्स ने जेइइ एडवांस्ड परीक्षा दी, इनमें से 40712 स्टूडेंट्स को काउंसेलिंग के लिए योग्य घोषित किया गया, इन योग्य स्टूडेंट्स में 38296 स्टूडेंट्स काउंसेलिंग में शामिल हुए. इन स्टूडेंट्स ने 47 लाख 33 हजार 894 आइआइटी-एनआइटी में एडमिशन के लिए च्वाइस भरी थी.

3310 छात्राएं बनेंगी आइआइटीयन

इस वर्ष जेइइ एडवांस्ड क्वालीफाई कर कुल 3310 छात्राओं ने आइआइटी में एडमिशन लिया, जिसमें 34 छात्राएं प्रिप्रेटरी से आइआइटी पहुंची. कुल 3276 सुपर न्यूमेरेरी सीटों को मिलाकर फीमेल पूल से आइआइटी सीटें आवंटित की गयी. इसके अतिरिक्त 13325 स्टूडेंट्स जेंडर न्यूट्रल पूल से आइआइटीयन बने. इनमें से 68 स्टूडेंट्स प्रिप्रेटरी से दाखिल हुए. प्रिप्रेटरी लिस्ट का अर्थ एससी-एसटी व दिव्यांग वर्ग में आइआइटी की मिनिमम कटऑफ के अतिरिक्त अलग से प्रिप्रेटरी कट ऑफ जारी कर शामिल किया जाता है ताकि इन वर्गों की सीटें खाली नहीं रहें.

Also Read: IIT पटना बिहार सरकार के अधिकारियों को करेगा प्रशिक्षित, डेटा सिक्योरिटी के क्षेत्र में होगी यह ट्रेनिंग
11924 स्टूडेंट्स को तीसरी बार मौका

जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष 2022 में भी कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को जेइइ एडवांस्ड देने के लिए एक अतिरिक्त मौका दिया गया. ये ऐसे स्टूडेंट्स थे जिन्होंने परीक्षा देने के दो अवसर उपलब्ध होने के बावजूद भी केवल एक बार ही जेइइ एडवांस्ड परीक्षा में शामिल हो सके थे. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए एक अतिरिक्त अवसर जेइइ एडवांस्ड में शामिल होने का दिया गया था. ऐसे कुल 11924 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे, जिन्हें बिना जेइइ मेन की कटऑफ को क्वालीफाई किये हुए एडवांस्ड देने का अवसर मिला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें