17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 August: पटना के गांधी मैदान में दिखेंगी ये 8 झांकियां, दहेज प्रथा, टीका एक्सप्रेस व बिहारी तरकारी रहेगा खास

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस को लेकर परेड की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार समारोह में 12 टुकड़ियों की परेड व आठ विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी. जिनमें दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां होंगी.

पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान (Gandhi Maidan Patna) में 15 अगस्त (15 August) के दिन स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) को लेकर परेड की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को अंतिम परेड रिहर्सल की गयी. इस बार समारोह में 12 टुकड़ियों की परेड व आठ विभागों की झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी. जिनमें दहेज प्रथा, मद्य निषेध, टीका एक्सप्रेस समेत कई आकर्षक झांकियां होंगी.

गांधी मैदान के समारोह में इस साल केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी जिन्हें पास हासिल है. कल 15 अगस्त को होने वाले समारोह के लिए इस बार तीन हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है. सुबह नौ बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान बिहार सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्हें गांधी मैदान के गेट संख्या एक से अंदर प्रवेश कराया जायेगा. जहां से अश्वारोही दस्ता उन्हें लेकर मंच तक पहुंचेगा.

इस साल गांधी मैदान में कुल 8 झांकिया प्रदर्शित की जायेंगी.

* निबंधन उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की झांकी जो मद्य निषेध पर होगी.

* सहकारिता विभाग की झांकी- हर थाली में बिहारी तरकारी

*महिला विकास निगम समाज कल्याण विभाग- बाल विवाह एवं दहेज कुप्रथा के खिलाफ समाजिक संवाद पर

*उद्योग विभाग की झांकी- बिहार में खादी पर

* पर्यटन निदेशालय- केशरिया स्तूप और लौरिया नंदनगढ़ पर

* बिहार शिक्षा परियोजना- पढ़ेगी बेटी, बढ़ेगा बिहार पर

* राज्य स्वास्थ्य समिति-टीका एक्सप्रेस

*ग्रामीण विकास विभाग- जल जीवन हरियाली

Also Read: Bihar Weather: 15 अगस्त के जश्न में खलल की आशंका, बिहार के छह जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

15 अगस्त को सुबह नौ बजे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. इस दौरान बिहार सरकार के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उन्हें गांधी मैदान के गेट संख्या एक से अंदर प्रवेश कराया जायेगा. जहां से अश्वारोही दस्ता उन्हें लेकर मंच तक पहुंचेगा. परेड में हिस्सा लेने वाले बलों में सीआरपीएफ, आइटीबीपी, सीाइएसएफ, एसएसबी, बीएमपी पुरुष, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल पुरुष, जिला सशस्त्र बल महिला, गृह रक्षा वाहिनी शहरी, गृह रक्षा वाहिनी ग्रामीण, स्वान दस्ता व फायर ब्रिगेड शामिल है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें