16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: पहले करें यात्रा, बाद में दीजिएगा रेल किराया, जानें रेलवे का क्या यह अनोखा स्कीम

IRCTC : श्री रामायाण यात्रा में सीटों की बुकिंग करने के लिए संबंधित यात्रियों को वोटर कार्ड, पैन कार्ड देना जरूरी है. इन दोनों से ही टिकटों की बुकिंग होगी.

विशेष ट्रेनों में भी अब आप ईएमआइ (इक्यूटेड मंथली इंस्टालमेंट) Installment EMI पर यात्रा कर सकते हैं. भारतीय रेलवे के उपक्रम आइआरसीटीसी (IRCTC) ने इस योजना की शुरुआत की है. 24 अगस्त से चलने जा रही श्री रामायण यात्रा (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) में सफर करने वाले यात्री यात्रा करने के बाद रेलवे को अपना किराया ईएमआइ के जरिये दे सकते हैं. श्रीरामायण यात्रा विशेष ट्रेन से जिलों के यात्री भी सफर कर सकते हैं. इसमें लगे कोच दो श्रेणी कंफर्ट और सुपीरियर हैं.

कंफर्ट श्रेणी में दो से तीन यात्री एक साथ टिकट लेते हैं तो उन्हें 73,500 रुपये खर्च होंगे. इसी प्रकार सुपीरियर क्लास में सफर करने वाले एक यात्री को 84 हजार रुपये देने होंगे. जबकि पांच से 11 वर्ष के बच्चों का किराया कंफर्म श्रेणी में 67200 और सुपीरियर में 77700 है. यह सफर 19 रात और 20 दिनों का होगा. इससे सफर करने वाले यात्री 10 आसान किस्तों में किराये का पैसा जमा कर सकते हैं.

आइआरसीटीसी (IRCTC) के जनसंपर्क पदाधिकारी का कहना है कि श्री रामायण यात्रा विशेष ट्रेन दिल्ली (सफदरगंज) से चलेगी और भगवान श्रीराम का जिन-जिन स्थानों से जुड़ाव रहा है, उन सभी विशेष जगहों की रामायण यात्रा करायेगा. अयोध्या, नंदीग्राम, जनकपुर, जनकपुर-सीतामढ़ी, बक्सर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकुट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलन के बाद सीधा दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन से सफर करने वालों को आइआरसीटीसी पर आवेदन देना होगा. उनकी टिकट की बुकिंग हो जाएगी. टिकट बुक करने वक्त पैसा नहीं भी है तो लोग ईएमआइ से सफर कर सकते हैं. यात्रा में आइआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 15 प्रतिशित की छूट दी जाएगी.

टूर पैकेज में यह सुविधाएं मिलेगी

श्री रामायण यात्रा शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा होगी. यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर का खाना और रात्रि का शाकाहारी भोजन के साथ ही स्थानीय यात्रा की सुविधा बसों और रात्रि विश्राम में होटल में ठहरने की सुविधा है. होटल में ठहरने के लिए कंफर्ट क्लास और सुपर क्लास कमरों की सुविधा मिलेगी.

यात्रा करने के लिए क्या है जरुरी

श्री रामायाण यात्रा में सीटों की बुकिंग करने के लिए संबंधित यात्रियों को वोटर कार्ड, पैन कार्ड देना जरूरी है. इन दोनों से ही टिकटों की बुकिंग होगी. वैसे यात्री जो नकद में आरक्षण कराना चाहते हैं, वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये आवेदन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें