17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Summer Special Train: गर्मी छुट्टी को देखते हुए पटना से चलेगी तीन और समर स्पेशल ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी छुट्टी पर मुसाफिरों की भीड़ को देखते हुए तीन रूट पर एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर और सूरत से सटे उधना के लिए है.

पटना. पूर्व मध्य रेलवे ने गर्मी छुट्टी पर मुसाफिरों की भीड़ को देखते हुए तीन रूट पर एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. ये ट्रेन आनंद विहार से पटना, पुणे से दानापुर और सूरत से सटे उधना के लिए है.

स्पेशल ट्रेनों पर एक नजर

  • 04066/04065 आनंद विहार-पटना- आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस (डीडीयू-वाराणसी -प्रयागराज-कानपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 04066 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एसी स्पेशल एक्सप्रेस 01 मई से 26 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को आनंद विहार से 23.00 बजे खुल कर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रुकते हुए 16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 04065 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट एसी स्पेशल 02 मई से 27 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा एवं 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रुके हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल अप एवं डाउन दिशा में कानपुर, प्रयागराज जं., वाराणसी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी के 01, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 13 कोच होंगे.

  • 01121/01122 पुणे-दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल (डीडीयू-प्रयागराज छिवकी- जबलपुर के रास्ते)- गाड़ी सं. 01121 पुणे-दानापुर अनारक्षित स्पेशल 30 अप्रैल से से 21 मई तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को पुणे से 16.15 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 20.35 बजे बक्सर, 21.55 बजे आरा रुकते हुए 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी वापसी में गाड़ी सं. 01122 दानापुर-पुणे अनारक्षित स्पेशल 02 मई से 23 मई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को दानापुर से 00.15 बजे खुल कर 01.45 बजे आरा, 02.48 बजे बक्सर और 05.15 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए अगले दिन 12.05 बजे पुणे पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

  • 09011/09012 उधना-मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल (भागलपुर-किउल- मोकामा- पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-जबलपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 09011 उधना-मालदा टाउन समर स्पेशल 04 मई से 22 मई तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को उधना से 23.00 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.35 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 23.50 बजे बक्सर तथा शनिवार को 00.35 बजे आरा, 01.40 बजे पटना रुकते हुए 09.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 09012 मालदा टाउन-उधना समर स्पेशल 07 मई से 25 जून तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मालदा टाउन से 09:05 बजे खुल कर उसी दिन 18.10 बजे पटना, 19.13 बजे आरा, 20.15 बजे बक्सर एवं 22.40 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रुकते हुए मंगलवार को 01.20 बजे उधना पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 15 और साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे .

Also Read: पटना मेट्रो के यार्ड का अब नहीं बदल सकता अलाइनमेंट, कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार देगी मुआवजा
आनंदविहार से पटना और दिल्ली से बरौनी के लिए लिए एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन

  • 01684/01683 आनंद विहार-पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (डीडीयू-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते) – 01684 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 29 अप्रैल को आनंद विहार से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 12.55 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., 14.50 बजे आरा, 15.15 बजे दानापुर रुकते हुए 16.00 बजे पटना जं. पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 01683 पटना-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल 30 अप्रैल को पटना से 17.45 बजे खुलकर 18.05 बजे दानापुर, 18.40 बजे आरा और 21.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. रूके हुए अगले दिन 10.40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.

  • 04062/04061 दिल्ली-बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल (शाहपुर पटोरी-हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते)- गाड़ी सं. 04062 दिल्ली-बरौनी समर स्पेशल 30 अप्रैल को दिल्ली से 08.05 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे छपरा एवं 03.40 बजे हाजीपुर रुकते हुए 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी सं. 04061 बरौनी-दिल्ली समर स्पेशल दिनांक 01 मई को बरौनी से 08.30 बजे खुलकर 10.00 बजे हाजीपुर, 11.40 बजे छपरा रुकते हुए अगले दिन 05.50 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 01, शयनयान श्रेणी के 15 और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें