छठ पर्व में अब मात्र दो माह बचा है. अभी से ही उत्तर बिहार में आने वाली सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी है. ऐसे में यात्री को घर आने की चिंता सता रही है. लोकमान्य तिलक से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस में सीटें बुक हो चुकी है. अब इसमें टिकट नहीं कट सकता है.
वहीं दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति, सप्तक्रांति, वैशाली एक्सप्रेस समेत अाधा दर्जन ट्रेनों में वेटिंग लंबी है. यात्री स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की मांग भी कर रहे है. इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में बैठक होने वाली है. स्थानीय अधिकारियों से मांग किया गया है कितने ट्रेनों में भीड़ बढ़ी है. कहां के यात्री ज्यादा है. इसके बाद यह रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजा जायेगा. जल्द ही पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जायेगी.
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 01061 पवन एक्सप्रेस
दिनांक@जनरल @ स्लीपर@ एसी थर्ड
4 नवंबर @ रिग्रेट @399@ 80
5 नवंबर @ रिग्रेट@731@206
6 नवंबर @ रिग्रेट@रिग्रेट @254
7 नवंबर @ रिग्रेट@628 @161
8 नवंबर @ रिग्रेट@437 @106
Also Read: Viral Fever ने खोली बिहार के SKMCH की बदहाली की पोल, कंधे पर बच्चों को ढो रहे माता-पिता
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 09483 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर
दिनांक@जनरल @स्लीपर @ एसीथर्ड
4 नवंबर @ 87 @ 251 @ 61
5 नवंबर @ 102 @ 340 @136
6 नवंबर @ 107 @311 @ 110
7 नवंबर @ 74 @249 @ 72
8 नवंबर @ 56 @175 @ 43
ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति
गाड़ी संख्या 02554 वैशाली एक्सप्रेस
दिनांक@जनरल @स्लीपर @ एसीथर्ड
4 नवंबर @ 148 @298@97
5 नवंबर @ 175 @रिग्रेट@183
6 नवंबर @ रिग्रेट @रिग्रेट@235
7 नवंबर @ रिग्रेट @ 726 @162
8 नवंबर @ 146@419@105\\B
वहीं बताया जा रहा है कि पूमरे की ओर से 15 सितंबर के बाद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया जा सकता है.