15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Patna और NIT में एडमिशन के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कहां करें अप्लाई

आईआईटी में नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. स्टूडेंट्स पिछले वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं.

पटना. JEE Advance का रिजल्ट आज जारी कर दिया गया है. परिणाम घोषित होने के बाद अब कल से आइआइटी(IIT), एनआइटी(NIT), ट्रिपलआइटी(IIIT) एवं जीएफटीआइ(GFTI) के कुल 114 इंजीनियरिंग संस्थानों की 620 से ज्यादा प्रोग्राम्स के लिए 12 सितंबर सुबह 10 बजे से जोसा की ओर से काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. इस वर्ष यह काउंसलिंग प्रक्रिया 21 अक्तूबर तक छह चरणों में संपन्न होगी.

सीट आवंटन 23 सितंबर को

छात्र ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के वेबसाइट पोर्टल josaa.nic.in पर जाकर 12 से 17 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. स्टूडेंट्स को 12 से 21 सितंबर तक कॉलेज की च्वाइसेज भरने का विकल्प दिया गया है. प्रथम राउंड का सीट आवंटन 23 सितंबर को जारी होगा. स्टूडेंट्स को इस वर्ष सीट आवंटन के पश्चात आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी.

ऐसे करें च्वाइस फिलिंग

नामांकन के लिए च्वाइस फिलिंग का अवसर एक बार ही दिया गया है. स्टूडेंट्स ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों के विकल्प को अपनी प्राथमिकता के घटते क्रम में भरें. स्टूडेंट्स पिछले वर्षों की कॉलेजों की ओपनिंग एवं क्लोजिंग रैंकों को देखते हुए कॉलेजों को चुनने के ट्रेंड का अनुमान लगा सकते हैं.

स्टूडेंट्स अपनी रैंक के अनुसार पिछले वर्षों की क्लोजिंग रैंक से नीचे की रैंक वाले कॉलेज ब्रांचों को भी अपनी रुचि अनुसार कॉलेज प्राथमिकता सूची के क्रम में शामिल कर सकते हैं. जोसा काउंसलिंग में कॉलेजों को भरने से पूर्व अपनी प्राथमिकता के कॉलेजों की सूची बनाकर उसका आकलन कर ही ऑनलाइन भरें ताकि गलती होने की संभावना न रहे. स्टूडेंट्स को कॉलेज च्वाइस लॉक करने से पूर्व अवश्य पूर्ण चेक करें क्योंकि लॉक करने के बाद उसमें बदलाव संभव नहीं होंगे.

Also Read: पटना के बंटी-बबली को पुलिस ने दीघा से किया गिरफ्तार, डीलरशिप दिलाने के नाम पर लोगों से करते थे ठगी
आइआइटी में 366 बढ़ीं सीटें पर होगा एडमिशन

इस वर्ष देश के 23 संस्थानों में कुल 16598 सीटें पर एडमिशन होगा. इनमें से 1567 सीटें महिलाओं के लिए हैं. आइआइटी संस्थानों में पिछले साल की तुलना में सीटों की संख्या 366 अधिक है. महिलाओं के लिए पिछले साल 1534 सीटें थीं.

कहां कितनी सीट 

  • आइआइटी पटना में 582

  • आइआइटी बॉम्बे में 1360

  • आइआइटी दिल्ली में 1209

  • आइआइटी मद्रास में 1133

  • आइआइटी खड़गपुर में 1869

  • आइआइटी रुड़की में 1353

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें