18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Challan: गलत चालान कट गया तो मत हों परेशान ? कैंसिल करवाने के लिए फटाफट करें ये काम….

गलत चालान यानी हेलमेट के साथ प्रदूषण का भी कट गया होगा और प्रदूषण का पेपर रहेगा, तो उस स्थिति में एक चालान को रद्द करने के लिए पुलिसवालों को आवेदन एसपी के पास भेजना होगा. वहां से आवेदन परिवहन आयुक्त के पास जायेगा और पोर्टल पर डालने के बाद गलत कटी रसीद को रद्द कर दिया जायेगा.

परिवहन आयुक्त डॉ आशिमा जैन ने पुलिस पदाधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के लिए एसओपी जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अब हैंड हेल्ड डिवाइस से वाहन चालकों से जुर्माना वसूलते हुए गलत चालान या अधिक राशि कटने की शिकायत मिल रही थी, जिसमें अब सुधार या फिर उसे निरस्त किया जा सकेगा. अगर एक हजार की जगह पर 10 हजार रुपये का चालान कट जाता है, तो उसे ठीक कराने के लिए पुलिस वालों को एसपी को आवेदन भेज कर जानकारी देनी होगी.

वहां से आवेदन डीटीओ के पास जायेगा. बाद में उस चालान को पोर्टल पर डाला जायेगा. उसके बाद उसमें सुधार होगा. दूसरी ओर अगर चालान गलत यानी हेलमेट के साथ प्रदूषण का भी कट गया होगा और प्रदूषण का पेपर रहेगा, तो उस स्थिति में एक चालान को रद्द करने के लिए पुलिसवालों को आवेदन एसपी के पास भेजना होगा. वहां से आवेदन परिवहन आयुक्त के पास जायेगा और पोर्टल पर डालने के बाद गलत कटी रसीद को रद्द कर दिया जायेगा.

वाहन चालकों को होगा सहूलियत

गलत रसीद कटने के बाद वाहन चालक घर चले आये और घर आने के बाद रसीद देखते हैं, तो उसे ठीक कराने के लिए दोबारा वाहन चालक को उसी पुलिस या यातायात पुलिस के पास जाना होगा. वहां जाकर उन्हें यह जानकारी देने के बाद आगे का काम पुलिस को करना है.

 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 65 वाहन जब्त

 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 65 वाहनों को जब्त किया गया है. इसके अलावा 28 अगस्त को एचएचडी डिवाइस से सेक्टर प्रभारी द्वारा व स्मार्ट सिटी में लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से 1196 वाहनों से 15.42 लाख का जुर्माना किया गया है. इसके अलावा कांटी फैक्ट्री मोड़ पर 249 वाहनों के खिलाफ 2.49 लाख का जुर्माना किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें