13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू और तेजस्वी को जगदानंद सिंह पर ही भरोसा, RJD प्रदेशाध्यक्ष के रूप में लगातार दूसरी बार होगी ताजपोशी

राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की यह दूसरी पारी होगी. इससे पहले उन्होंने 2019 में अध्यक्ष पद संभाला था. जगदानंद सिंह ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपना पर्चा पार्टी के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन को सौंपा.

पटना. राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की लगातार दूसरी बार ताजपोशी होना अब तय है. जगदानंद सिंह ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं इस पद के लिए किसी अन्य ने पर्चा दाखिल नहीं किया है. लिहाजा उनका निर्विरोध अध्यक्ष चुना जाना तय माना जा रहा है. उनके निर्वाचन की औपचारिक घोषणा मंगलवार को की जानी है. मंगलवार को नामांकन वापस लेने का अंतिम दिन है.

जगदानंद सिंह ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया

राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने चार सेट में नामांकन दाखिल किया. उन्होंने अपना पर्चा पार्टी के प्रदेश निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन को सौंपा. इस दौरान राष्ट्रीय निर्चाचन पदाधिकारी उदय नारायण चौधरी, सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चित्तरंजन गगन, राज्य सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सारिका पासवान, इंजीनियर अशोक यादव व देवकिशुन ठाकुर ने नामांकन प्रक्रिया में सहयोग दिया.

तेजस्वी यादव बने प्रस्तावक

जगदानंद सिंह की तरफ से दिये गये चारों नामांकन सेट में मुख्य प्रस्तावक के रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जय प्रकाश नारायण, अब्दुल बारी सिद्धीकी, श्याम रजक, डॉ राम चंद्र पूर्वे एवं अधिकतर विधायक मौजूद रहे. प्रस्तावक के रूप में पूर्व मुख्यंमत्री राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, भोला यादव आदि के नाम भी दर्ज हैं.

जगदानंद सिंह की यह दूसरी पारी होगी

राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जगदानंद सिंह की यह दूसरी पारी होगी. इससे पहले उन्होंने 2019 में अध्यक्ष पद संभाला था. परचा दाखिल करने के समय तकरीबन सभी विधायक एवं विधान पार्षदों के अलावा वृषिण पटेल , प्रवक्ता शक्ति सिंह , संगठन पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिन्हा, एजाज अहमद, प्रेम कुमार गुप्ता, फैयाज अहमद, निराला यादव, प्रवक्ता रीतु जायसवाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे.

Also Read: तेजस्वी यादव ने CBI याचिका पर दी प्रतिक्रिया, कहा BJP को सता रहा 2024 का डर
क्या कहा डिप्टी सीएम ने 

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुभकामना देते हुए कहा कि मैं जगदा बाबू को राजद प्रदेश अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने की अग्रिम शुभकामना दे रहा हूं. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा कल ही होगी. चूंकि केवल उनका ही नामांकन आया है. इसलिए जगदानंद सिंह का चुना जाना तय है. उनके पहले कार्यकाल में राजद प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी है. इसके अलावा उनकी तमाम उपलब्धियां हैं. लिहाजा पार्टी ने उन्हें अहम जिम्मेदारी सौंपी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें