18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जिस दिन तू न रहवा, जाना तारा तोहार का गत होई’, लालू यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को भोजपुरी में चेताया

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर अपने खास भोजपुरी अंदाज में तीखा हमला बोला है. लालू यादव ने राजद के 27वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की धमकी दी.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को भाजपा और नरेंद्र मोदी की रीति-नीति पर एक के बाद एक हमला बोला. राजद के 27 वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में लालू प्रसाद सीधे नरेंद्र मोदी पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को उखाड़ फकेंगे. केस- मुकदमा कर रखा है. केस करो-केस करो. बस यही हो रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी को लालू ने दी चेतावनी 

स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान अपने चिर-परिचित अंदाज में नरेंद्र मोदी के खिलाफ लालू यादव खूब दहाड़े. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को अपने अंदाज में चेतावनी देते हुए कहा कि ‘जहिया तू न रहबा तब तहार का होई. गति का होई, बुझा जाइए. सोच ल. हम लोग तो फूल माला बेच कर जी लेंगे’.

राजद के लोग डरने वाले नहीं

राजद प्रदेश कार्यालय में अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद ने राजद कार्यकर्ताओं से अपील की. उन्होंने कहा कि आप लोगों को झुकना नहीं है. बहुत आगे बढ़ते रहना है. राजद कभी नहीं झुकेगा. राजद सुप्रीमो ने कहा कि वर्ष 2024 के चुनाव में हम लोग जीतेंगे. राजद आगे रहेगा. हम लोग सीखे हुए हैं. राजद के लोग डरने वाले नहीं हैं.

केंद्र पर विधायकों की खरीदी-बिक्री करने का आरोप

लालू प्रसाद अपने सम्बोधन के दौरान यहीं नहीं रुके उन्होंने दो टूक कहा कि केंद्र में बैठे लोग विधायकों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. यह लोग सत्ता हथियाने में लगे हुए हैं. महंगाई के लिए केंद्र को दोषी ठहराते हुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि मंहगाई ने देश को परेशान कर रखा है.

Also Read: नीतीश के जीवन पर आधारित किताब के विमोचन पर बोले लालू- बिहार को हिलने-डुलने नहीं देंगे, BJP का होगा सफाया
भाजपा को सत्ता से उखाड़ फकेंगे

गैर भाजपा दलों की एकता पर लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हाल ही में 17 पार्टियों के नेता उपस्थित रहे. इसमें हम भी थे. फिर बेंगलुरू में हम लोग इकट्ठे होंगे. वर्ष 2024 के चुनाव में हम लोग जीतेंगे. भाजपा को सत्ता से उखाड़ फकेंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री और भाजपा पर आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार देश तोड़ने में लगी है. उन्होंने विशेष रूप से भिंडी के प्रति किलोग्राम 60 रुपये दाम हो जाने का मामला उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें