18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी करने वालों पर कसा शिकंजा, मई में 38000 से ज्यादा लोग हुए गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक कार्रवाई के मामले में बिहार पुलिस काफी आगे रहती थी, लेकिन अब मद्यनिषेध इसमें आगे निकल गया है. मई महीने में शराब के खिलाफ हुई छापेमारी से लेकर केस दर्ज करने और गिरफ्तारी में मद्यनिषेध विभाग बिहार पुलिस से काफी आगे रहा.

दूसरे राज्यों से बिहार में शराब की तस्करी करने वालों पर बिहार पुलिस का शिकंजा बढ़ा है. यही वजह रही कि मई महीने में सिर्फ बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने 23 ट्रकों से 1.05 लाख लीटर विदेशी शराब की जब्ती की. इस महीने बिहार पुलिस और मद्यनिषेध विभाग ने कुल मिला कर 4.56 लाख बल्क लीटर शराब जब्त किया, जबकि 38 हजार से अधिक लोगों की गिरफ्तारी की.

जहानाबाद में एक दिन में तीन ट्रक शराब बरामद

बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई ने गुप्त सूचना के आधार पर 22 मई को जहानाबाद के टेहटा ओपी थाना क्षेत्र से एक साथ तीन ट्रकों जब्त किया. इन ट्रकों में रख कर 14281 लीटर विदेशी शराब लायी गयी थी. जहानाबाद के साथ ही वैशाली, औरंगाबाद, पटना और गया में भी इस माह तीन-तीन ट्रक शराब बरामद हुई. यह ट्रक हरियाणा, यूपी व झारखंड सहित अन्य राज्यों से मंगाये गये थे. इनके अलावा अरवल, मधुबनी और सीतामढ़ी में दो-दो ट्रक, जबकि पश्चिम चंपारण और मुजफ्फरपुर में एक-एक ट्रक शराब बरामद की गयी. बिहार पुलिस की मद्यनिषेध इकाई पकड़े गये ट्रकों के आधार पर बिहार और दूसरे राज्यों में इनसे जुड़े माफियाओं को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है.

पुलिस के मुकाबले मद्यनिषेध विभाग की बढ़ी कार्रवाई

शराबबंदी लागू होने के बाद अब तक कार्रवाई के मामले में बिहार पुलिस काफी आगे रहती थी, लेकिन अब मद्यनिषेध इसमें आगे निकल गया है. मई महीने में शराब के खिलाफ हुई छापेमारी से लेकर केस दर्ज करने और गिरफ्तारी में मद्यनिषेध विभाग बिहार पुलिस से काफी आगे रहा. मद्यनिषेध विभाग का दायरा बढ़ने की वजह से यह संभव हुआ है. हालांकि, शराब और वाहन जब्ती के मामले में पुलिस अब भी मद्यनिषेध विभाग से आगे है.

Also Read: पटना में प्रैक्टिस के दौरान महिला आइपीएल की खिलाड़ी से छेड़खानी, भाई ने किया विरोध तो विकेट से फोड़ा सिर
मई महीने में बिहार पुलिस और मद्यनिषेध विभाग की कार्रवाई

  • छापेमारी : 1.44 लाख (मद्यनिषेध 72349, बिहार पुलिस 71654)

  • अभियोग दर्ज : 19238 (मद्यनिषेध 12044, बिहार पुलिस 7194)

  • गिरफ्तारी : 38100 (मद्यनिषेध 24480, बिहार पुलिस 13620)

  • शराब जब्ती : 4.56 लाख बल्क लीटर (मद्यनिषेध 1.36 लाख बल्क लीटर, बिहार पुलिस 3.20 लाख बल्क लीटर)

  • वाहन जब्ती : 1616 (मद्यनिषेध 475, बिहार पुलिस 1141 )

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें