16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश में घूम-घूमकर जगह तलाश रहे हैं नरेंद्र मोदी, बोले लालू यादव- सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ें

बैठक को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. इस काम में वे लगे हुए हैं. हम लोग किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता और बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे.

पटना. बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव के संगठन छात्र राजद भारत की आज पटना में पहली बैठक हुई. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी इस बैठक में मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी संविधान को मिटाना चाहते हैं. इस काम में वे लगे हुए हैं. हम लोग किसी भी कीमत पर देश की एकता और अखंडता और बाबा साहेब के विचारों को मिटने नहीं देंगे. उन्होंने युवा कार्यकर्ताओं से कहा कि आप लोग देश को बचाइए. देश के नौजवान ही देश और भविष्य के रखवाले होते हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि जिस तरह आजादी की लड़ाई में देश के नौजवानों ने हिस्सा लिया, उसी तरह नरेंद्र मोदी की सरकार को देश से उखाड़ने का काम युवा करें.

डीएसएस से घबराता है भाजपा और आरएसएस वाला

लालू यादव ने कहा कि डीएसएस धर्म निरपेक्ष सेवक संघ है. जिससे भाजपा और आरएसएस वाला घबराता है. लालू ने डीएसएस कार्यकर्ताओं से कहा कि जितने निकलोंगे उतने भागेगा सब. इसलिए आरएसएस के घोर विरोधी डीएसएस के नेता और कार्यकर्ता देशभर में घूमिये और संगठन को मंजबूत कीजिए. आरएसएस और भाजपा के खिलाफ गोलबंद कीजिये. डीएसएस के विचारों को जन-जन तक पहुंचाइए. पंचायत स्तर पर बाबा साहेब के विचारों पर चर्चा हो चुकी है. बड़े पैमाने पर हर उम्र के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया. महिलाओं की भागीदारी भी अधिक देखी गयी.

एक जुट रहना है, कोई भ्रम न फैले पार्टी में

लालू ने तेजप्रताप को यह नसीहत दी है कि चुनाव आने वाला है. चुनाव में अभी एकजुट होने की बात कही. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि यूपी, बंगाल, दिल्ली, झारखण्ड में डीएसएस का कार्यक्रम कराये. RSS वाले आपलोगों से घबराते हैं. एक जुट रहना है, कोई भ्रम न फैले पार्टी में. तेजस्वी यादव को कार्यक्रम में आना था, लेकिन वो नहीं आये. अपने दल में कही कोई भ्रम पैदा ना हो इस पर ध्यान देना होगा. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि सब कुछ छोड़कर देश के लिए लड़ें.

Also Read: सौ तक की आबादी वाले टोलों को जोड़ने के लिए 15 सौ करोड़, नीतीश कुमार की कैबिनेट ने 35 एजेंडों पर लगायी मुहर

भेदभाव भूलकर भाजपा को हटाने पर बल देना होगा

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर की विचारधारा को मानने वाली पार्टियां एक साथ आ रही हैं. भाजपा का सफाया हो जाएगा. आने वाले समय में हम (इंडिया गठबंधन) महाराष्ट्र में मिलने जा रहे हैं, जहां हम आगे की रणनीति को अंतिम रूप देंगे. भाजपा और नरेंद्र मोदी को देश से उखाड़ फेकेंगे. हमलोगों को आपस में भेदभाव भूलकर भाजपा को हटाने पर बल देना होगा. भाजपा के लोगों मे बहुत घबराहट है. नरेंद्र मोदी विदेश में घूम-घूमकर पनाह तलाश रहे हैं. वहीं पर पिजा-बर्गर- चाउमिन-मोमो खाएंगे.

Also Read: बिहार के 12 ट्रैफिक जिलों में मैनुअल चालान बंद, दरभंगा, भागलपुर में भी अब हैंडहेल्ड डिवाइस से कटेगा ई-चालान

I.N.D.I.A बनाम भाजपा की लड़ाई होगी

लालू ने कहा कि 2024 का चुनाव नजदीक आ गया है. इसकी तैयारी हो रही है. एक के खिलाफ दूसरा कैंडिडेट खड़ा होगा. भाजपा एक तरफ और दूसरी ओर I.N.D.I.A के बीच लड़ाई होगी. I.N.D.I.A बनाम भाजपा की लड़ाई होगी. लालू ने कहा हिम्मत है तो भाजपा वाले I.N.D.I.A को गाली देकर दिखाए. काफी लोगों ने इस नाम को सराहा है. एक के खिलाफ एक कैंडिडेट खड़ा करने की प्रक्रिया क्या होगी इस पर महाराष्ट्र में बातचीत होगी.

हर कोई महंगाई से परेशान है

महंगाई पर चुटकी लेते हुए लालू ने मंच से पूछा कि आप लोगों को पता है कि भिंडी बाजार में कैसे बिक रहा है. मंच के नीचे से जवाब आया कि 80 रुपया किलो भिंडी सब्जी मार्केट में है और टमाटर 300 रुपये किलो मिल रहा है. लालू ने कहा कि महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़कर रख दी है. हर कोई महंगाई से परेशान है. इसलिए भाजपा का सफाया तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें