पटना हाइकोर्ट ने बुधवार को राज्य के कई जिलों में तीन साल से अधिक की अवधि पूर्ण करने वाले 300 से अधिक न्यायिक पदाधिकारियों का तबादला किया है. वहीं 86 न्यायिक पदाधिकारी को एसीजेएम का दायित्व सौंप एक जगह से दूसरे जगह ट्रांसफर कर दिया गया. साथ ही सात सीजेएम स्तर के पदाधिकारी का भी ट्रांसफर किया गया. 100 एडीजे रैंक के जजों को भी इधर से उधर किया गया है. इस संबंध में पटना हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर दी है. साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग सहित विधि विभाग और सम्बंधित विभागों को अधिसूचना की कॉपी भेज दी गयी है.
सिविल कोर्ट भभुआ के तीन एडीजे रैंक के न्यायाधीश सुनील कुमार चौबे, राजेश कुमार वर्मा, मधुकर सिंह समेत मुंसिफ अमृता सिंह व मोहनिया न्यायालय के मुंसिफ प्रतीक आनंद द्विवेदी और एसडीजेएम सचिन कुमार मिश्रा का तबादला हो गया है. वहां सुनील कुमार चौबे विशेष न्यायाधीश उत्पाद विभाग राजेश कुमार वर्मा एडीजे 11 मधुकर सिंह जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सचिव के पद पर कार्यरत थे. सुनील कुमार चौबे का बेगूसराय, राजेश कुमार वर्मा का जहानाबाद व मधुकर सिंह का ट्रांसफर सिविल कोर्ट पटना में हुआ है. वहीं पटना हाइकोर्ट में ओएसडी के पद पर कार्यरत भरत भूषण व धर्मेंद्र कुमार तिवारी व आशुतोष कुमार सिंह सिविल कोर्ट बक्सर से भभुआ सिविल न्यायालय में एडीजे के पद पर आ रहे हैं. साथ ही मुंसिफ अमृता सिंह का आरा में एसीजीएम के पद पर एवं सचिन कुमार मिश्रा का सिविल कोर्ट सासाराम में सबजज के पद पर ट्रांसफर हुआ है.
ट्रांसफर होने वालों में भागलपुर और नवगछिया के करीब एक दर्जन न्यायिक पदाधिकारी भी शामिल हैं. स्थानांतरित किये गये न्यायिक पदाधिकारियों में भागलपुर के स्पेशल एक्साइज कोर्ट सह एडीजे 12 शरदचंद्र श्रीवास्तव, एडीजे चार राजकुमार चौधरी, एनआइ कोर्ट के स्पेशल जज शशांक शेखर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रभात रंजन, पल्लवी कुमारी, किरण कुमारी चौरसिया, जेजे बोर्ड के प्रधान जज विजय कुमार मिश्रा, कविता कुमारी, रीतिका ऋषि, एडीजेएम शैलेश कुमार राम, प्रशांत कुमार के नाम शामिल हैं. नवगछिया से एडीजे वन नरेंद्र पाल सिंह, एडीजे टू अखौरी सहाय, एडीजेएम रविरंजन कुमार, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी, तुषार सिंह, सुभाषचंद्र निषाद के नाम शामिल हैं.