पटना में मंगलवार को इस्कान मंदिर के उद्घाटन के बाद भक्तों की भीड़ लग गई. इसके साथ ही वहां चोरों का गिरोह भी सक्रिय हो गया. पहले दिन ही दर्शन करने पहुंची 15 से अधिक महिलाओं के गले से चेन काट ली गई. अचरज की बात तो ये है की उद्घाटन कार्यक्रम में कई वीवीआईपी एवं सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी के कारण सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी, उसके बावजूद चोरी की यह घटना अचंभित करती है.
बात दें की इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने आईं 15 से अधिक महिलाओं के गले से मंगलवार की रात सोने की चेन काट ली गई. उसके बाद 8 महिलाओं ने कोतवाली थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मौके से चेन काटने वाली एक शातिर महिला को लोगों ने पकड़ लिया और कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में महिला ने अपना नाम शिवानी राव बताया जो की कोलकाता की निवासी है. लेकिन उसके पास से कोई भी चोरी की चेन बरामद नहीं हुई. घटना की शिकार महिलाओं ने आशंका जताई है कि पकड़ी गई महिला के गिरोह में कई और भी महिलाएं शामिल होंगी. जिनके पास से गले से काटी गई चेन के बरामदगी हो सकती है. कोतवाली पुलिस महिला से पूछताछ करते हुए गिरोह में शामिल अन्य महिलाओं की तलाश जुट गई है, जिसके लिए इस्कान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल जा रहा है.
Also Read: Patna ISKCON Temple: भक्तों के लिए खोला गया राज्य का सबसे बड़ा इस्कॉन मंदिर, 2010 में शुरू हुआ था निर्माण
अक्षय तृतीया के दिन मंदिर में दर्शन करने पहुंची कई महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरों ने काट ली. कोतवाली में दर्ज लिखित शिकायत में एक महिला ने बताया है कि वह इस्कान मंदिर में दर्शन करने के लिए आई थी. लेकिन वहां मुख्य गेट बंद था और गेट पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. कुछ देर बाद गेट खुला तो लोग मंदिर परिसर में गए लेकिन कुछ ही देर बाद उनके गले से सोने की चेन गायब हो गई. इसके बाद वह अपनी चेन खोजने लगी. उसी वक्त अन्य महिलाएं भी सामने आईं और बताया कि उनके गले से भी सोने की चेन कट गई है. लोगों द्वारा इस्कान मंदिर में जुटी भीड़ के बीच लचर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे.