11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, यहां देखें पूरा रूट प्लान

मुख्य समारोह सुबह नौ बजे होगा इसमें सीएम नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इस बार आम लोगों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी है. वीवीआइपी के लिए इ-कार्ड जारी किया गया है, जबकि पीला कार्ड मीडिया के लिए है.

पटना में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. यह व्यवस्था सुबह सात बजे से लेकर कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगी. डाकबंगला चौराहे से चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. इसके अलावा न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड तक भी वाहन नहीं चलेंगे. एक तरह से पासधारक के अलावा अन्य किसी वाहन को गांधी मैदान की ओर जाने की इजाजत नहीं दी जायेगी. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद ही यातायात व्यवस्था सामान्य होगी.

गेट नंबर एक से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का होगा प्रवेश

गांधी मैदान गेट नंबर एक से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का प्रवेश होगा. इ-कार्ड राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित, मुख्य न्यायाधीश, अन्य जज, मंत्री, सांसद, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव व समकक्ष, डीजीपी व समकक्ष, आइजी, आइएएस व आइपीएस अधिकारी, रिटायर्ड व वर्तमान जिला एवं अपर जिला जज, आयोगों के अध्यक्ष, वरिष्ठ सैन्य अफसर, आयुक्त स्तर के पदाधिकारी, उप सचिव, अवर सचिव, एडीएम, कॉलेजों के प्राचार्य, एएसपी, डीएसपी को दिया गया है. इनके वाहनों का प्रवेश गेट नंबर 10 से होगा. मीडिया के वाहनों का प्रवेश गेट नंबर नौ से होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह नौ बजे करेंगे झंडोत्तोलन

जानकारी के अनुसार, मुख्य समारोह सुबह नौ बजे होगा इसमें सीएम नीतीश कुमार झंडोत्तोलन करेंगे. इस बार आम लोगों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी है. वीवीआइपी के लिए इ-कार्ड जारी किया गया है, जबकि पीला कार्ड मीडिया के लिए है.

दोपहिया वाहनों व साइकिलों की पार्किंग

गांधी मैदान के बाहर (पूरब) सड़क के पूर्वी फ्लैंक में उद्योग भवन के सामने सड़क के किनारे पार्किंग व्यवस्था की गयी है. इस जगह पर साइकिल व दोपहिया वाहन पार्क किये जा सकते हैं.

गांधी मैदान में तैनात रहेगी मेडिकल टीम

पटना सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए डॉक्टर, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ की टीम बना कर ड्यूटी बांट दी गयी है. कार्यक्रम स्थल पर अलग से मेडिकल कैंप लगाया जायेगा, जहां स्वास्थ्य संबंधित जांच की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.

Also Read: RLJP सांसदों ने पशुपति कुमार पारस में दिखाई आस्था, प्रिंस राज बोले 2024 में एनडीए जीतेगी सभी सीटें
इस तरह रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था 

  • डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक पर सिर्फ राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम के कारकेड व उनके परिवार के वाहनों और रंगीन कार्डधारी वीवीआइपी व वीआइपी को जाने की इजाजत होगी.

  • कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक और बुद्ध मार्ग से पुलिस लाइन की ओर वाहनों को समारोह खत्म होने तक नहीं जाने दिया जायेगा. वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग या बुद्ध मार्ग होते पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकते हैं.

  • गंगा पथ से आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से गांधी मैदान की ओर जाने वाले फ्लैंक में केवल पासधारक वाहनों को इजाजत.

  • सामान्य आवागमन यानी निजी वाहनों के लिए फ्रेजर रोड में पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा तक वहां से पूरब की ओर भट्टाचार्य चौक, पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जाने की व्यवस्था की गयी है. अगर कोई वाहन एग्जीबिशन रोड आ जाते हैं, तो उन्हें बिग बाजार के सामने के कट से वापस भट्टाचार्य मोड़ की ओर भेज दिया जायेगा.

  • देशरत्न मार्ग से डाकबंगला चौराहा तक और फ्रेजर रोड में डाकबंगला चौराहे से जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क, कारगिल चौक तक वाहनों की पार्किंग सुबह सात बजे से समारोह के समापन तक नहीं होगी.

Also Read: तेजस्वी यादव की पत्नी की सोशल मीडिया पर खूब हो रही चर्चा, जानिए राजश्री यादव की पांच बड़ी बातें
व्यावसायिक वाहनों की यातायात व्यवस्था

  • चिरैयाटांड दुर्गा मंदिर के ऊपर या नीचे से व्यावसायिक वाहन को गोरिया टोली की ओर नहीं जाने दिया जायेगा.

  • मीठापुर आरओबी गोलंबर से बुद्ध मार्ग की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक लग गयी है.

  • आर ब्लॉक गोलंबर से भी मालवाहक वाहन आयकर गोलंबर की ओर नहीं जा सकते हैं.

  • बेली रोड में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है.

  • पुलिस लाइन तिराहे से कोई भी व्यावसायिक वाहन गांधी मैदान और बुद्ध मार्ग की ओर नहीं जायेगा.

  • पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो को पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड से भट्टाचार्य चौराहे से बायें होकर एग्जीबिशन रोड में बिग बाजार तक ही जाने की इजाजत दी गयी है. इसके बाद उक्त ऑटो वापस सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते हुए पटना जंक्शन आ सकते हैं.

  • इंजीनियरिंग कॉलेज से चलने वाली बसें गांधी चौराहा, मछुआ टोली, दरियापुर तिराहे से नाला रोड, पीरमुहानी, सीडीएस बिल्डिंग, गोरिया टोली होते पटना जंक्शन तक आ-जा सकती हैं.

  • पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी छोर तक आ सकते हैं. इसके बाद वाहन खजांची रोड के उत्तरी छोर होते हुए अशोक राजपथ में आकर गायघाट तक जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें