आज के इस डिजिटल दौर में इंटरनेट और सोशल मीडिया की ताकत और इसकी युवाओं में पहुंच से हर कोई परिचित है. पटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में भी इस बार सोशल मीडिया छात्र नेताओं का प्रमुख औजार बना हुआ है. यूनिवर्सिटी में फिलहाल छुट्टी है ऐसे में अपने वोटरों से जुड़ने और उन्हें अपने एजेंडा से अवगत कराने के लिये छात्र नेता चुनावी मैदान में डटे हुए हैं. आलम यह है कि वाट्सएप ग्रुप, ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विभिन्न पार्टियों के सदस्य अच्छा खासा वक्त दे रहे हैं.
चुनावी ताल ठोक चुके छात्र संघ सोशल मीडिया पर स्टेटस और पेज के सहारे अपने वोटर्स को अपडेट दे रहे हैं. छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल ने बताया कि वाट्सएप ग्रुप पर विद्यार्थियों को पार्टी के एजेंडा से अवगत कराया जा रहा है. इसके साथ ही विद्यार्थियों की समस्याओं का भी आकलन किया जा रहा है.
वहीं छात्र राजद के प्रदेश प्रभारी राहुल यादव ने बताया कि सोशल मीडिया के सहारे वोटर्स को अपडेट किया जा रहा है साथ ही उन्हें चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिये मोटिवेट किया जा रहा है. इसके अलावा सीवाइएसएस के सादिक रजा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिये विद्यार्थियों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराने के साथ ही उनकी समस्याओं की भी सूची तैयार की जा रही है जिसे दूर करने की पार्टी की ओर से पूरी कोशिश की जायेगी.
Also Read: पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ: बिहार की सियासी नर्सरी पटना विश्वविद्यालय, लालू-नीतीश ने भी यहीं सीखी राजनीति
पटना यूनिवर्सिटी पूर्ववर्ती छात्र संघ के महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने पीयू छात्र संघ चुनाव की घोषणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीयू में पद रहे लगभग 24 हजार छात्र-छात्राओं से इस चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और सही प्रतिनिधि चुनने की अपील की है. उन्होंने कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी को इस फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि छात्र संघ के नियमित चुनाव होने से विश्वविद्यालय का माहौल प्रजातांत्रिक होगा. इससे परिसर में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षण व्यवस्था स्थापित करने में मदद मिलेगी. पूर्ववर्ती छात्र संघ के महासचिव डॉ ध्रुव ने उम्मीद जताई कि चुनाव संचालन समिति पूर्व की तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के सफल होगी.