पटना. वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम दिन पटना जिले के सदर निबंधन कार्यालय देर रात तक जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री होती रही. अंतिम दिन लगभग 200 डीड की रजिस्ट्री हुई. जबकि, पूरे जिले से लगभग 1100 डीडी रजिस्टर्ड हुआ. इससे लगभग 15 करोड़ राजस्व मिला. पटना जिले में पटना सहित 10 निबंधन कार्यालय से लगभग 1300 करोड़ राजस्व मिला. पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 की अपेक्षा इस साल 250 करोड़ राजस्व अधिक हुआ. जबकि बीते वित्तीय वर्ष में 1051 करोड़ का राजस्व मिला था.
नये निबंधन कार्यालय बिहटा संपतचक व फतुहा से लगभग 86 करोड़ मिला है. पटना व इसके आसपास में शहरी क्षेत्र का विस्तार होने व सुविधा बढ़ने से लोग जमीन-फ्लैट की खरीद करने में दिलचस्पी अधिक दिखा रहे हैं. पटना शहर से दूर-दराज इलाके में लोग जमीन की खरीद-बिक्री अधिक कर रहे हैं. इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ा है.
रजिस्ट्री को लेकर पटना निबंधन कार्यालय में देर रात तक गहमागहमी रही. लोगों में इस बात की आशंका कि अगले वित्तीय वर्ष में रजिस्ट्री कराने में अधिक शुल्क नहीं देना पड़े. इस वजह से रजिस्ट्री कराने वाले की अधिक भीड़ रही. निबंधन कार्यालय के द्वारा डीड जमा करने के लिए आनेवाले का अधिक से अधिक स्वीकार किया गया. इसे देर रात निबंधन कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी निष्पादन करते रहे. वित्तीय साल के अंतिम दिन लगभग 200 डीडी की रजिस्ट्री हुई. इसमें जमीन से लेकर फ्लैट शामिल रहा.
पटना जिले में लगभग 1100 डीड रजिस्टर्ड किया गया. इन डीड के रजिस्टर्ड से वित्तीय साल के अंतिम दिन लगभग 1300 करोड़ मिला. निबंधन कार्यालय के कर्मचारी जमीन व फ्लैट को अलग-अलग करने में व्यस्त रहे. वित्तीय साल 2022-23 के नवंबर माह तक 2220 फ्लैट की बिक्री हुई थी. 75 हजार 811 रजिस्ट्री से 798 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ था. चार माह बाद मार्च के अंतिम दिन तक लगभग 1300 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ.
वित्तीय साल 2022-23 में बिहटा, संपतचक, फतुहा में निबंधन कार्यालय खुलने से लोगों को सुविधा बढ़ी. फतुहा में सितंबर 2022, बिहटा में अक्तूबर 2022 व संपतचक में नवंबर 2022 में कार्यालय खुला. इन तीनों निबंधन कार्यालय से सरकार के खजाने में लगभग 86 करोड़ राजस्व मिला.बिहटा, में हो रहे नये बस स्टैंड व एयरपोर्ट का निर्माण, हर इलाके में सड़कों का विस्तार होने से लोग रहने के लिए उन इलाके की ओर अधिक खरीद-बिक्री हो रही है.
Also Read: बिहार में एक क्लिक पर मिलेगा जमीन का रिकॉर्ड, दाखिल-खारिज में नहीं चलेगी सीओ की मनमानी
जिला अवर निबंधक धनंजय कुमार राव ने बताया कि निबंधन कार्यालय में सुविधा बढ़ने से लोगों को परेशानी नहीं हो रही है. सभी कागजात सही रहने पर काम निष्पादित हो रहा है. शहरी इलाके का विस्तार होने से जमीन की खरीद में लोग दिलचस्पी ले रहे हैं. जिले में पिछले वित्तीय साल 2021-22की अपेक्षा 2022-23 में राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.