ईंधन की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर से बढ़ोतरी हुई है. इस वृद्धि के साथ पेट्रोल की कीमतें पूरे सूबे में शतक के निशान को हिट करने के बहुत करीब पहुंच गयी हैं. गुरुवार को सूबे के 13 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर रहा. वहीं, औरंगाबाद और गोपालगंज के लोगों को कुछ राहत मिली.
औरंगाबाद में 100.23 रुपये से घटकर 99.42 हो गया और गोपालगंज में 100.25 रुपये से घटकर 99.89 रुपये प्रति लीटर रहा. गुरुवार को सीमामढ़ी, बांका और पूर्वी चंपारण ने पेट्रोल का शतक लगाया. पटना में पेट्रोल की कीमत 34 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 99.29 रुपये प्रति लीटर लीटर हो गया.
अररिया – 100.53
बांका- 100.09
भागलपुर – 100.79
पूर्वी चंपारण – 100.20
जमुई -100.51
कैमूर -100.21
कटिहार -100.36
किशनगंज -100.60
लखरीसराय – 100.08
मुंगेर – 100.08
सीतामढ़ी- 100.02
सुपौल – 100.03
पश्चिम चंपारण- 100.76
अरवल – 99.25
औरंगाबाद – 99.42
भोजपुर – 99.58
बक्सर – 99.81
दरभंगा- 99.62
गया- 99.39
गोपालगंज – 99.89
जहानाबाद- 99.13
खगडि़या – 99.07
मधेपुरा – 99.53
मधुबनी- 99.88
मुजफ्फरपुर -99.34
नालंदा – 99.28
नवादा – 99.61
पटना -99.29
पूर्णिया – 99.83
रोहतास -99.99
सहरसा – 99.46
सारण – 99.23
सीवान- 99.76
शेखपुरा – 99.93
शिवहर – 99.90
वैशाली – 99.25
बेगूसराय – 98.53
समस्तीपुर – 98.87
Posted By: Thakur Shaktilochan