16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में एक अगस्त तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अगस्त तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. मुख्यालय द्वारा यह आदेश मुहर्रम को देखते हुए जारी किया गया है. मुहर्रम को लेकर जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जा रही है.

मुहर्रम को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अगस्त तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. इसके साथ ही सभी जिला प्रशासन को अलर्ट भी किया गया है. सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि मुहर्रम को लेकर जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. लाठी व महिला बल के साथ बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ अतिरिक्त बलों को तैनात करने का निर्देश दिया गया है. निरोधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है. मुहर्रम पर निकलने वाले जुलूस के लिए लाइसेंस जरूरी होगी. लाइसेंस देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिलों में शांति समिति की बैठक भी करने को कहा गया है. पत्रकारों के सवाल पर एडीजी ने कहा जुलूस को डीजे बजाने नियमों का पालन करना होगा. नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी.

ड्रोन से रखी जायेगी मुहर्रम के जुलूस व जुलूस मार्ग पर नजर

वैशाली जिले में मुहर्रम शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है. धारा 107 के तहत बांड डाउन कराने के साथ-साथ थानाध्यक्षों को अपने क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. सोमवार को डीएम यशपाल मीणा और एसपी रवि रंजन कुमार ने महुआ और लालगंज नगर पर्षद क्षेत्र का भ्रमण कर फ्लैग मार्च किया. इस दौरान बीडीओ-सीओ और थानाध्यक्षों को हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने अफवाह फैलाने वाले असामाजिक, शरारती व उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखने और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम ने रोको टोको अभियान के तहत एसडीओ व एसडीपीओ को वाहनों की सघन जांच कराने और ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाने व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश दिया गया. थानाध्यक्षों को प्रतिदिन निकलने वाले अखाड़ों में जाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ-सीओ व थानाध्यक्ष मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस के रूट का भौतिक सत्यापन निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया गया. शहर में साफ सफाई कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद को दिया गया. कार्यपालक अभियंता विद्युत को बिजली के लूज तार को दुरुस्त करने को कहा गया.

मुहर्रम पर मुंगेर के हवेली खड़गपुर में बिजली रहेगी गुल

मुर्हरम के दौरान खड़गपुर में दो दिनों तक सुबह व रात में बिजली गुल रहेगी और उपभोक्ताओं को उमस भरी गर्मी में परेशान रहना पड़ेगा. कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने खड़गपुर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक में बताया था कि जुलूस के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकती है. क्योंकि बिजली पोल से घरों तक गए बिजली कनेक्शन से हादसा का खतरा हो सकता है. साथ ही 11 हजार का हाईटेंशन का कवर वायर नहीं रहने से नगर क्षेत्र के मुख्य बाज़ार में जुलूस के दौरान अनहोनी की आशंका हो सकती है. इसलिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इधर लोगों की मानें तो मुहर्रम, दुर्गापूजा, काली पूजा, चैती दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान भी घंटों देर तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है. लोग बिजली के बिना उमस भरी गर्मी में परेशान और हलकान रहते हैं. लेकिन विभाग कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं कर पा रही. जबकि पूर्व में विभाग द्वारा बताया गया था कि केबल वायर लगाने के बाद समस्या का हल हो जाएगा. लेकिन 440 वोल्ट के केबल वायर शहर में लगाए गए हैं. लेकिन 11 हजार के हाईटेंशन तार अभी तक नंगे तारों के सहारे ही है. बिजली विभाग के इस रवैये और केबल वायर नहीं लगाए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है.

Also Read: गया में पितृपक्ष मेला महासंगम की तैयारी शुरू, जानिए किन वेदियों पर है पिंड दान करने का विधान

गोपालगंज में मुहर्रम जुलूस में घातक हथियारों का प्रदर्शन करने पर होगी कार्रवाई

मुहर्रम को लेकर सोमवार को स्थानीय थाना परिसर में बीडीओ पूजा कुमारी, सीओ वेद प्रकाश व थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों ने पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द भरे वातावरण में मनाने की अपील करते हुए कहा कि जुलूस में घातक हथियार का प्रदर्शन करने पर तत्काल गिरफ्तारी होगी. आयोजन समिति के लोगों पर भी सख्ती के साथ कार्रवाई की जायेगी. सीओ वेद प्रकाश ने कहा कि जुलूस में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी. बीडीओ पूजा कुमारी ने कहा कि ताजिया जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बगैर लाइसेंस के जुलूस निकालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद ने रूट को लेकर सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्धारित रूट से हटकर जुलूस ले जाने या किसी प्रकार का सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें