16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के पेंशनरों के लिए डाकघर की नई पहल, अब घर बैठे बनवा सकेंगे लाइफ सर्टिफिकेट

पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर नरसिंह महतो ने बताया कि डाक विभाग की ओर से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए पास के डाकघर या पोस्टमैन से अनुरोध करना होगा.

पटना. पेंशनर अब घर बैठे ही पोस्टमैन के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं. इसके लिए केवल पटना जीपीओ के कस्टमर केयर को 0621-2213076 नंबर या पटना डिविजन (प्रवर डाकपाल) के मोबाइल नंबर 9430811637 पर कॉल करना होगा. कॉल करने के बाद अगले 24 घंटे के अंदर पोस्ट मैन बताये गये पते पर पहुंच जायेगा. इसके लिए पेंशनर को केवल 70 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

पेंशनर को प्रत्येक वर्ष बनवाना पड़ता है जीवन प्रमाणपत्र

पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष नवंबर और दिसंबर माह में बैंक या संबंधित विभाग में जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होता है. इसके लिए दूर दराज इलाके के पेंशनरों को कोषागार आने में कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही यात्रा आदि में भी काफी खर्च होता है. ऐसे में डाक विभाग की इस पहल का लाभ अब पेंशनर घर बैठे उठा सकते हैं.

इन जानकारी की पड़ेगी जरूरत

पटना जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर नरसिंह महतो ने बताया कि डाक विभाग की ओर से सभी विभागों के पेंशनरों को घर बैठे डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रदान करने की सुविधा प्रदान की जा रही है. पेंशनर इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए पास के डाकघर या पोस्टमैन से अनुरोध करना होगा. उन्होंने बताया कि पेंशनर को आधार नंबर, संबंधित बैंक या डाकघर खाता संख्या, मोबाइल नंबर और पीपीओ नंबर देना होगा. इसके बाद पेंशन लेने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर ओटीपी आयेगा.

Also Read: कुढ़नी उपचुनाव 2022: चिराग पासवान ने कहा- कुढ़नी में एनडीए की जीत के लिए लोजपा(रा) निभाएगी प्रभावी भूमिका

सर्टिफिकेट स्वतः ही संबंधित विभाग में आनलाइन सबमिट हो जायेगा

महतो ने बताया कि यह सर्टिफिकेट स्वतः ही संबंधित विभाग को आनलाइन सबमिट हो जायेगा. वहीं पेंशन मिलने में कोई रुकावट नहीं आयेगी. यह सुविधा सभी डाकघरों में पोस्टमैन के जरिये उपलब्ध करायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें