बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को दरकिनार कर देश आगे नहीं बढ़ सकता. बिहार दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि हम लोगों की सरकार दस लाख सरकारी नौकरी और दस लाख रोजगार देने की दिशा में लगातार कार्य कर रही हैं. उन्होंने युवाओं से कहा कि थोड़ा इंतजार करिये. चीजें प्रक्रिया में है. नौकरी के सारे वादे जल्द पूरे किये जायेंगे.
सभी तबके के लिए बिहार सरकार कर रही काम
तेजस्वी ने कहा कि सभी तबके के लिए सरकार काम कर रही है. सब कोई मिल कर बिहार को आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार तेजी से आगे बढ़ता हुआ प्रदेश है. आधरभूत सरंचनाओं में यहां तेजी से काम हुआ है. सीएम के कार्यों की प्रशंसा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि दक्षिण बिहार के सूखे जिलों में भी मुख्यमंत्री के प्रयासों से गंगा जल पहुंचा है.
बिहार वासियों को बिहार के अतीत पर गर्व है
तेजस्वी यादव ने बिहार के लोगों को बिहार दिवस की बधाई देते हुए कहा कि यह हमारा बिहार, माता सीता, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, हज़रत मखदूम सरफुद्दीन याहिया मनेरी, महात्मा गांधी , सम्राट अशोक, आर्या भट्ट के साथ अनेकों संत महात्मा, ऋषि -मुनियों के ज्ञान, विज्ञान और कर्म की तपो भूमि रही है. हम बिहार वासियों को बिहार के अतीत पर गर्व है.
Also Read: Bihar Diwas 2023 : कभी हार नहीं मानने वाला बिहार ! आज पूरे कर रहा 111 साल
बिहारी कहलाना मान सम्मान का विषय
तेजस्वी ने बिहार दिवस के अवसर पर कहा कि हम सब यह संकल्प लें कि हम जहां भी रहेंगे बिहार के गौरव को बढ़ाने मे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. अपने बिहार को प्रगति और विकास के शीर्ष पर पहुंचाएंगे. बिहारी कहलाना मान सम्मान का विषय बना रहे. हम सब अपनी पारस्परिक एकता, भाईचारा को बनाये रख कर बिहार के मान सम्मान को बढ़ाएंगे.