25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में महागठबंधन ने जनविरोधी मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा, समाहरणालय पर किया धरना-प्रदर्शन

बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में विपक्ष ने हल्ला बोल प्रतिरोध मार्च निकाला. इसके बाद पटना स्थित समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया. बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरा.

पटना. महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बाढ़, सुखाड़, खाद की कमी सहित अन्य जनविरोधी मुद्दों के विरोध में बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में विपक्ष ने हल्ला बोल प्रतिरोध मार्च निकाला. पटना समेत बिहार के सभी जिलों में राजद और कांग्रेस ने मिलकर प्रतिरोध मार्च निकाला है. प्रतिरोध मार्च की शुरुआत तेज प्रताप ने खुद बस चलाकर की. तेज प्रताप यादव ने कहा कि यह प्रतिरोध मार्च मंहंगायी के खिलाफ है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि देश की जनता महंगाई से परेशान है. इसके विरोध में बिहार के कई शहरों में कांग्रेस और RJD कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि महंगाई, भ्रष्टाचार, तानाशाही और बेरोजगारी के विरुद्ध आज संपूर्ण बिहार में महागठबंधन का प्रतिरोध मार्च निकाला गया है. इसके बाद समाहरणालय पर धरना-प्रदर्शन किया.

बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग

वहीं, बेतिया में जिला प्रभारी सह हरसिद्धि के पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि एनडीए सरकार के जन विरोधी नीतियों के कारण आम जनता काफी परेशान है. बेरोजगारी, डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम, यूरिया की कालाबाजारी, भ्रष्टाचार आदि से पूरे सूबे के लोग त्रस्त हैं. सरकार बिहार को सूखाग्रस्त घोषित करें. उक्त बातें उन्होंने कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना प्रदर्शन के दौरान कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते राजद के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने कहा कि एनडीए सरकार जब से आई है तब से पूरे देश में अराजकता का माहौल है. किसान, आर्थिक रूप से कमजोर, दलित, अल्पसंख्यक अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के विरोध में निकाला प्रतिरोध मार्च

शिवहर में महागठबंधन द्वारा रविवार को सुखाड़, महंगाई, बेरोजगारी, बाढ़ एवं भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रतिरोध मार्च निकाला गया. महागठबंधन ने शिवहर सिनेमा हॉल से रजिस्ट्री चौक एवं शहर के मुख्य मार्ग होते हुए शिवहर जीरोमाइल चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहम्मद असद, राजद जिलाध्यक्ष मोहम्मद इश्तयाक अहमद खां, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के हैदर अली रंगरेज समेत महागठबंधन के कई घटक दल के नेताओं ने पूरे शहर में प्रदर्शन किया.

Also Read: Bihar politics: महंगाई के खिलाफ ‘बेरोजगारी रथ’ पर सवार होकर सड़क पर उतरी तेजस्वी की टीम, देखें Photo
एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार का है बोलबाला : वीरेंद्र

बेतिया में माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि एनडीए सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है. मजदूरों का पलायन बढा है. यूरिया की कालाबाजारी, मांग के अनुरूप एनडीए सरकार द्वारा यूरिया उपलब्ध नहीं कराने के कारण हो रही है. उक्त बातें वे कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रतिरोध मार्च के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि अफसरशाही के साथ-साथ माफियाओं का जो गठजोड़ है. उसके कारण बिहार में विकास की बात करनी बेमानी है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान मजदूर और कमजोर वर्ग के लोग आर्थिक परेशानी झेलने को विवश हैं.

मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबा रही : कांग्रेस

बेतिया में पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार विपक्ष की आवाज दबाने के लिए सरकारी मिशनरियों का दुरुपयोग कर रही है. आम जनता की समस्या उठाने, सरकार की नाकामियों को उजागर करने के कारण विपक्ष के नेताओं पर गलत आरोप लगाकर कार्रवाई की जा रही है. उक्त बातें वे प्रतिरोध मार्च के दौरान कलेक्ट्रेट के समक्ष बोल रहे थे. सभा को जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विनय कुमार शाही, पवन कुमार सिंह, नीरज तिवारी, राघवेंद्र यादव, मोहम्मद एजाज समेत कांग्रेसी नेताओं ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें