11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: लड़की को लगी टक्कर तो पूर्व विधायक ने तेजी से भगवायी अपनी गाड़ी, पुलिस ने पीछा करके पकड़ा

पटना में पालीगंज के पूर्व विधायक अनिल सिंह की गाड़ी ने एक लड़की को जोरदार टक्कर मार दी. चालक ने दुर्घटना के बाद वाहन को तेजी से भगा लिया. लेकिन आगे चलकर पुलिस ने गाड़ी रोक ली. पूर्व विधायक अंदर ही सवार थे. जानिए मामला..

Bihar News: राजधानी पटना में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला. जब हड़ताली मोड़ के पास पालीगंज के पूर्व विधायक अनिल सिंह की गाड़ी ने एक लड़की को जोरदार टक्कर मार दी. चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. लेकिन आगे चलकर ट्रैफिक पुलिस ने उक्त वाहन को रोक दिया. गाड़ी की पिछली सीट पर खुद पूर्व विधायक बैठे हुए थे.

पटना के हड़ताली मोड़ के पास हादसा..

पटना के हड़ताली मोड़ के पास सड़क पार कर रही एक लड़की को पूर्व विधायक की गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद लड़की कुछ दूर जाकर गिरी और गंभीर रूप घायल हो गई. हालांकि घटना के बाद चार चक्का वाहन के ड्राइवर ने गाड़ी को रोकने और लड़की की मदद करने के बदले गाड़ी को तेजी से भगाया और फरार हो गयी. वही घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उक्त वाहन को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया.

पूर्व विधायक भी गाड़ी में मिले सवार

कोतवाली थाना क्षेत्र के हाई कोर्ट मजार के पास वाहन को रोक लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सफेद रंग की उक्त स्कॉर्पियो में पूर्व विधायक भी उस समय पिछली सीट पर बैठे थे. घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. जिसके कारण कुछ देर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसे यातायात पुलिस ने जल्द ही सुचारु कर दिया. घटनास्थल से गुजर रहे पटना सेंट्रल एसपी वैभव शर्मा की गाड़ी वहां रुकी और घायल युवती का हालचाल जाना. घायल लड़की को उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक की गाड़ी को जब्त कर जांच के बाद कार्रवाई करने करने की बात कही है.

Also Read: पटना: नीलेश मुखिया की मौत के बाद बकाया पैसा लेने आया शूटर धराया, सुपारी देने वाला भी गिरफ्तार, ये हुई थी डील..
पटना में बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर

पटना में सड़क हादसे रविवार को भी हुए हैं. पंडारक में अनियंत्रित बाइक व एक वाहन के बीच हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोग जख्मी हो गये. यह घटना पंडारक गांव के निकट उच्च पथ पर रविवार को घटी. घायलों में पप्पू मल्लिक, योगेंद्र मल्लिक तथा विक्की मल्लिक शामिल है. परिजनों ने सभी को पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद योगेंद्र व पप्पू बाढ़ रेफर कर दिया. वहीं विक्की मल्लिक को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया. सभी घायल पंडारक गांव के रहने वाले हैं.

भागलपुर में सड़क हादसे में मौत

रविवार को सूबे में कई और सड़क हादसे हुए. भागलपुर जिले के नाथनगर अंतर्गत कजरैली-भागलपुर मुख्य मार्ग पर पुराना थाना के सामने रविवार रात करीब नौ बजे मिनी हाइवा ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. घटना में मोटरसाइकिल सवार सजौर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव के प्रकाश प्रसाद सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार (20) की मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वह मारवाड़ी कॉलेज में बीए पार्ट वन का छात्र था. पिता ग्रामीण हाट में सब्जी बेचने का काम करता है और मां मजदूरी करके बेटे को पढ़ा रही थी. युवक चार बहनों का इकलौता भाई था. इकलौते पुत्र की मौत से मां पार्वती देवी का रो रो कर बुरा हाल है.युवक मोटरसाइकिल का किस्त जमा करने के लिए कुशवाहा होटल के पास स्थित शोरूम गया था. वहां से वह कजरैली बाजार चला गया था. बताया गया कि दुघटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया था. थाना प्रभारी नवनीश कुमार ने बताया कि सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मिनी हाइवा को जब्त कर लिया गया है.

पूर्णिया में रफ्तार का कहर

पूर्णिया जिले में बनमनखी के पिपरा पंचायत के बेला बिशनपुर चांप ईंट भट्ठा के समीप रविवार को एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान पिपरा निवासी अमित कुमार ऋषि, पिता चंदेश्वरी ऋषि वार्ड नं 9 के रूप में हुई.बताया गया कि मृतक अमित ऋषि शनिवार देर रात्रि अपने तीन साथियों के साथ एक ही बाइक पर चारों सवार होकर जन्माष्टमी का मेला देखने के लिए निकले थे. पुलिस मृतक के तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि रात में एक बाइक पर चार लड़के सवार होकर मेला देखने निकले था. लौटने के क्रम में जानकीनगर थानाक्षेत्र के मिर्चाइबारी वार्ड नंबर 10 हरीकिशोर यादव के घर के बगल में पोल से टकरा गये. उन्होंने बताया कि तीनों साथी अजय कुमार ऋषि , श्याम सुंदर ऋषि व सूरज कुमार ऋषि के द्वारा बताये गये घटनास्थल पर लाया गया. घटना की पुष्टि वहां के हरीकिशोर यादव और ग्रामीणों ने की. ग्रामीणों ने बताया कि 1:30 बजे रात में इसी पोल से बाइक सवार चारों लड़के टकरा गये थे. बाद में बेला बिशनपुर चांप ईंट भट्ठे के समीप शव को रख भाग गये. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें