पटना के खुसरूपुर प्रखंड के बैकटपुर पंचायत स्थित राजपूत टोला में एक घर का दरवाजा तोड़कर हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर परिवार वालों को पहले बंधक बनाया और फिर इस घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घर के दो सदस्यों के साथ मारपीट भी की गई. डकैतों ने इस दौरान घर में रखे एक लाख रुपये कैश सहित 13 लाख के गहने लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू की है. साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर पहुंची है.
17 की संख्या में हथियारों से लैस अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
बताया जा रहा है कि आधी रात के बाद करीब एक बजे 17 की संख्या में हथियारों से लैस डकैतों ने घर का मुख्य दरवाजा तोड़ कर घर में प्रवेश किया. घर में पहुंचते ही अपराधियों ने घर में मौजूद सदस्यों को हथियार के बल पर रस्सी से हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया और इस भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. घटना के वक्त घर में सुनील सिंह के साथ उनकी पत्नी मीना देवी, पुत्र अरुण सिंह, बेटी तनुजा और 7 माह की बेटी सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
13 लाख के गहने और एक लाख कैश लेकर फरार हुए अपराधी
घर में घुसने के बाद हथियारबंद अपराधियों ने तकरीबन एक घंटे तक उत्पात मचाया. बदमाशों ने घर के सभी कमरों में जाकर एक-एक कोने को खंगाला. अपराधियों ने घर में रखे अलमीरा, बक्सा, सूटकेस, में रखे जेवरात तो निकाले, साथ ही परिवार के सदस्यों के पहने हुए गहने को भी जबरन छीन लिया. बदमाशों ने करीब 13 लाख रुपए के गहने और एक लाख कैश लेकर मौके से फरार हो गए.
Also Read: बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से पिस्टल के बल पर 20 हजार की लूट, तीन अपराधियों ने दिया अंजाम
पुलिस मामले की कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलते ही खुसरूपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. इसके साथ ही डॉग स्क्वाड की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. डकैती की इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि पीड़ित सुनील कुमार सिंह का एक बेटा राहुल कुमार सिंह एसपीजी में कार्यरत है. हालांकि, परिवार वालों ने सीधे तौर पर इस बारे में बताने से इनकार कर दिया है