पटना. शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में फिर से एक बिहार पुलिस के सिपाही के घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है. एक महीने में घटने वाली यह दूसरी घटना है. जिसमें चोरों ने पुलिस के घर लाखों रुपये गहने और कैश की चोरी कर ली है. इस बार चोरों ने दरभंगा जिला बल में तैनात सिपाही निरंजन कुमार के घर में चोरी की है.
चोरों ने सिपाही के घर से आठ लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया है. निरंजन मूल रूप से नालंदा के रहने वाले हैं. फिलहाल वो विधान पार्षद सुनील चौधरी के बॉडीगार्ड के रूप में प्रतिन्युक्त है. निरंजन पिलर नंबर 80 के पास शेखपुरा मोड़ के दुर्गा आश्रम गली में किराये के मकान में रहते हैं. चोरों ने यहीं चोरी की घटना को अंजाम दिया है. निरंजन के लिखित बयान पर शास्त्री नगर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
निरंजन ने बताया कि किराये के घर में वे उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम लोग किसी आवश्यक काम से गांधी मैदान चले गये थे. रात में 10.15 बजे पड़ोसी का फोन आया और उन्होंने बताया कि मेरे घर का दरवाजा खुला हुआ है. शातिरों ने अलमारी में रखे कैश और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया था.
Also Read: पटना हाइकोर्ट में नौकरी के नाम पर वकील ने ठगे थे रुपये, नहीं लौटाने पर पीड़ितों ने किया अगवा
निरंजन ने कहा कि जब हम लोग भाग कर कमरे पर पहुंचे तो वहां की स्थिति देखकर दंग रह गये. इस घटना के बाद मेरी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल था. पुलिस को आशंका है कि घर आने जाने वाला व्यक्ति ही इस चोरी की घटना में लाइनर है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में भी ले लिया है. फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.