पटना: अरे ये देखो अपना सुशांत वो रहा… जिंदादिल सुशांत. हंसमुख, हर दिल अजीज सुशांत. इसके बाद उसकी याद में आंखों से बहने वाला पानी कहां रुकने वाला था. फिर भी देखने की इच्छा इतनी आंसुओं को पोछते हुए भी पटनाइट्स ने ‘दिल बेचारा’ मूवी देखी. ये मूवी शुक्रवार को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गयी. सुशांत को चाहने वालों की बेताबी, बेसब्री और धड़कने इस कदर बेचैन थी कि इस मूवी को देखने के लिए कि पूरे दिन सोशल मीडिया पर लाखों ट्वीट इंटरनेट वर्ल्ड में घूमते रहे.
Also Read: Lockdown In Bihar: पटना की सब्जी मंडी तीन दिनों के लिए हुई बंद, मास्क नदारत तो साेशल डिस्टेंसिंग नियमों की भी उड़ रही थी धज्जियां
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत के अलावा संजना सांघी नजर आ रही हैं. फिल्म में सैफ अली खान भी एक छोटे से रोल में हैं. सुशांत की इस फिल्म का इंतजार उनके करोड़ों फैंस सुबह से ही कर रहे थे. सुशांत की बांद्रा में संदेहास्पद मौत हो गयी थी जिसने उनके फैंस को सकते में डाल दिया था. उनके मन में अभी भी यह सवाल है कि इतने जिंदादिल इंसान ने इतना कड़ा कदम क्यों उठाया ? वहीं इस फिल्म की बात करें तो इसकी शूटिंग पहले ही पूरी हो चुकी थी.
ऐसे में फैंस उनकी इस फिल्म को देखने के लिए सुबह से ही नजरें टिकाए बैठे थे. सोशल मीडिया ट्विटर पर सुबह से ही यह #DilBecharaday हैशटैग ट्रेंड कर रहा था. इस फिल्म में भी सुशांत की जिंदादिली दिख रही है. उनका स्क्रीन पर आना ही लोगों को भावुक कर गया. उनकी अदायगी, उनकी मुस्कुराहट, उनकी मासूमियत एक बाद लोगों को इमोशनल होने पर मजबूर कर रही है.यह फिल्म आपको हंसाती, भावुक करती है या फिर आपको प्यार करना सीखा जाती है. दिल बेचारा के बारे में फिल्म देखते हुए कई लोगों ने अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं देते हुए भावुक भी हुए.
कभी-कभी हम अपने आइडल गलत चुन लेते हैं. बहुत फर्क पड़ता है लाइफ में, सही और गलत के बीच चुनाव करने से. हम लोगों से गलती हुई है, सुशांत जो डिजर्व करते थे हम लोग वह प्यार उन्हें नहीं दे पाये. काश! यह फिल्म थिएटर में लग पाती. मिस यू सुशांत.
– रोहित रॉय, कंकड़बाग
इस फिल्म को देखते ही आंखों से आंसू छलक आये. पता नहीं क्यों. फिल्म के कई दृश्य इतने भावुक नहीं है फिर भी सुशांत सिंह को देखकर मन रो रहा है. इस फिल्म की कहानी और गाने सब कुछ इमोशन से जुड़ा हुआ है. विश्वास नहीं हो रहा है कि… सुशांत मेरे दिल के बेहद करीब हैं और हमेशा रहेंगे.
– विकास, बेली रोड़
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे देखने से पहले ही आंखों से आंसू छलक आये. फिल्म की कहानी काफी भावुक है. हालांकि सुशांत इस फिल्म में काफी फनी मूड में दिखे, लेकिन फिर भी उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था जैसे मैं बहुत ज्यादा इमोशनल मूवी देख रही हूं.
– वर्षा, बोरिंग रोड
‘दिल बेचारा’ हमलोगों से इमोशनली कनेक्टेड है. कैंसर पेशेंट के रूप में सामने आये सुशांत ने एक बार फिर सबको इमोशनल कर दिया. सुशांत का चुलबुला रूप सबके दिलों को छू रहा है. फिल्म शानदार है. फिल्म देखकर मैं काफी भावुक हो गया.
– सौरव अनुराज, बोरिंग रोड
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya