25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चार और जगहों पर बनेगी स्मार्ट पार्किंग, नगर निगम की स्थायी समिति में 46 प्रस्तावों को मंजूरी

मंगलवार को संपन्न पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में कुल 46 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये. जिनमें सभी को मंजूरी दे दी गयी. शहर में चार जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनेगी. इनमें एक जेपी गंगा पथ पर सड़क के किनारे स्मार्ट पार्किंग बनायी जायेगी.

पटना. शहर में चार जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनेगी. इनमें तीन जगह शेखपुरा मोड़ से जगदेव पथ, कंकड़बाग मेन रोड और एग्जीबिशन रोड में गांधी मैदान से चिरैयाटाड़ तक फ्लाइओवर के नीचे जबकि जेपी गंगा पथ पर सड़क के किनारे स्मार्ट पार्किंग बनायी जायेगी. मंगलवार को संपन्न पटना नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ इसके लिए बहुत जल्द टेंडर निकाल कर एजेंसी का चयन करने का निर्णय किया गया. बैठक में मेयर सीता साहू, डिप्टी मेयर रेशमी चंद्रवंशी, नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर और डॉ आशीष सिन्हा व इंद्रदीप चंद्रवंशी समेत सशक्त स्थायी समिति के सभी सातों सदस्य शामिल हुए. बैठक के बाद नगर आयुक्त ने बताया कि अगले दो से तीन महीने में इन सभी स्थलों पर स्मार्ट पार्किंग काम करने लगेगी. बैठक में कुल 46 प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये. जिनमें सभी को मंजूरी दे दी गयी.

40 और 60 लाख तक की योजना को दे सकेंगे वार्ड पार्षद

वार्ड पार्षदों के द्वारा फुटपाथ और सड़क निर्माण के लिए 40 लाख तक की योजना को मंजूरी देने का निर्णय लिया गया. इसी तरह उनके द्वारा गली और नाला-नाली के लिए 60 लाख तक की योजना को मंजूरी दिया जा सकेगा.

स्ट्रीट लाइट के लिए 25 टीम गठित

स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 25 टीम का गठन किया गया है . इनमे्ं से हर टीम में एक एक अभियंता के साथ स्थानीय पार्षद भी रहेंगे और हर टीम के जिम्मे तीन वार्डों का निरीक्षण रहेगा. हर वार्ड के लिए 100 -100 लाइट की औसत दर से कुल 7500 लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. हलांकि स्थानीय जरुरत के अनुसार इनकी संख्या कम और अधिक हो सकती है. दशहरा और दीपावली तक इन्हें लगाने का प्रयास किया जायेगा. 50 हाईमास्ट लाइट भी लगाने का कार्य जल्द शुरू होगा और इसके लिए इसी महीने वर्क ऑर्डर दे दिया जायेगा . दीपावली तक इन्हें लगा भी दिया जायेगा.

तीन जगहों पर स्थायी के साथ 20 जगहों पर बनेगा अस्थायी रैन बसेरा

तीन जगहों पर स्थायी के साथ 20 जगहों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाने का भी निर्णय लिया गया है. स्थायी रैन बसेरा शेखपुरा मोड़, एनआईटी और आरब्लॉक के पास बन रहा है. इसमें आर ब्लॉक के पास काम काफी एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है. अस्थायी रैन बसेरा दो आकार का होगा . इनमें एक हजार वर्ग फीट क्षेत्रफल का होगा जिसमें 44 आदमी रह सकेंगे जबकि दूसरा 700 वर्ग फीट का होगा जिसमें 30 आदमी रह सकेंगे.

ट्रांसपोर्ट नगर और पाटलिपुत्रा में होगा निगम का पेट्रोल पंप

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिल कर नगर निगम अपने वाहनों के लिए दो पेट्रोल पंप बनायेगा. इनमें से एक ट्रांसपोर्ट नगर में और दूसरा पाटलिपुत्रा में होगा. साथ ही प्रापर्टी टैक्स के ऑनलाइन एसेसमेंट के लिए नगर निगम ने अपना एक ऑनलाइन पोर्टल बनाने और चालू करने का निर्णय लिया है. मैनहोल बनाने का काम भी 10 दिनों में अवार्ड कर दिया जायेगा और इसी महीने इसे बनाने का काम शुरू भी हो जायेगा.

150 नये टीपर और 405 ईकार्ट खरीदे जायेंगे

नगर निगम कचरा ढोने के लिए 150 नये टीपर खरीदेगा . इससे पहले भी इसने 150 ओपेन टीपर की खरीद का निर्णय ले रखा है और इसके लिए निविदा निकालने की प्रक्रिया हो रही है. अगले दो से तीन महीने में ये नगर निगम को मिल भी जायेंगे. इसके दो तीन महीने बाद 150 और टीपरों की आपूर्ति होने से पटना नगर निगम के पास ओपेन टीपरों की संख्या 300 हो जायेगी. इसी के साथ 405 ईकार्ट खरीदने का भी पटना नगर निगम ने निर्णय लिया है जिनसे कूड़ा प्वाइंट तक कचरा पहुंचाया जायेगा. दो अक्तूबर से 10 नयी स्वीपिंग मशीन भी किराया पर लेकर इस्तेमाल किया जायेगा.

मिक्स कचरा को डिस्पोज करने के लिए चंडीगढ़ की कंपनी से एमओयू

मिक्स कचरा को डिस्पोज करने के लिए पटना नगर निगम ने चंडीगढ़ की कंपनी से एमओयू किया है . इसके अंतर्गत 10 हजार वर्ग फीट एरिया में 15 टन प्रतिदिन की कचरा निष्पादन क्षमता वाला प्लांट लगाया जायेगा जो दो वार्डों के कचरे को एक साथ निष्पादित कर सकेगा.

ट्रैश स्कीमर साफ करेगा नदी की गंदगी

नगर आयुक्त ने बताया कि पटना नगर निगम नदी की गंदगी साफ करने के लिए ट्रैश स्कीमर खरीदेगा. इसके लिए निविदा भी हो चुकी है. दो सुपर सकर मशीन और एक ट्रैश स्कीमर खरीदने पर 8.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. इस राशि में तीन वर्षों का मेंटेनेंस ऑर ऑपरेशन कॉस्ट भी शामिल होगा.

स्वच्छांगिनी महोत्सव के नाम से मनायेगा नगर निगम अपना स्थापना दिवस

पटना नगर निगम एक और दो अक्तूबर को अपना स्थापना दिवस स्वच्छांगिनी दिवस के नाम से मनायेगा. इसमें सफाईकर्मियों को सम्मानित किया जायेगा. सफाइकर्मियों को लंच बॉक्स और पानी की बोतल देने का भी पटना नगर निगम ने फैसला किया है. साथ ही अनुकंपा पर अनुशंसित छह कर्मियों की नियुक्ति का भी बैठक में निर्णय लिया गया.

37 में से केवल तीन जगह काम कर रहे स्मार्ट पार्किंग

शहर में 37 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग बनाने की योजना बनायी गयी थी लेकिन जगह की कमी के कारण इनमें से केवल तीन जगह मौर्या लोक परिसर, ट्रांसपोर्ट नगर और एसके पुरी में ही इसे चालू किया जा सका है. अब सशक्त स्थायी समिति की मंजूरी के बाद कुल सात जगह ऐसी सुविधा मिल सकेगी. साथ ही नगर आयुक्त ने टेंडर लेने के बावजूद स्मार्ट पार्किंग बनाने का काम पूरा नहीं करने वाली एजेंसियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें