30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- लालू-तेजस्वी ने दे दिए थे संकेत, JDU ने I-N-D-I-A में साजिश का किया खुलासा

Bihar Politics: बिहार में हुए सियासी उलटफेर पर अब प्रमुख नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने नीतीश कुमार के इस्तीफे पर बड़ा दावा किया है. वहीं जदयू ने भी कांग्रेस पर हमला बोला है.

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है जिसका असर पूरे देश की सियासत पर पड़ा है. बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर गयी. नीतीश कुमार ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने राजद और इंडिया गठबंधन की गतिविधियों पर नाराजगी जाहिर किया और इस्तीफे की वजह बतायी. वहीं अब भाजपा के साथ मिलकर नीतीश कुमार नयी सरकार बनाएंगे. इसकी कवायद जारी है. इस बीच अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बड़ा खुलासा किया है. वहीं मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस पर जदयू ने भी हमला बोला है.

मल्लिकार्जुन खरगे का हमला..

बिहार के मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और भाजपा के साथ मिलकर सरकार चलाने का फैसला जदयू ने लिया तो इसपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) और लालू प्रसाद यादव ने इस बारे में संकेत दिया था और आज यह सच हो गया. उन्होंने विपक्षी खेमे से नीतीश कुमार के अलग होने को लेकर कहा कि ‘ऐसे देश में बहुत सारे लोग हैं, आया राम गया राम’…


Also Read: नीतीश कुमार पहली बार 7 दिनों के लिए बने थे बिहार के मुख्यमंत्री, 8 बार बने सीएम, सियासी सफर जानिए..
केसी त्यागी का हमला..

वहीं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सलाहकार केसी त्यागी ने बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एक भाग I-N-D-I-A गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है. 19 दिसंबर को I-N-D-I-A गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत I-N-D-I-A गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा गया था कि बिना किसी का नाम आगे किए INDIA गठबंधन काम करेगा. कांग्रेस पार्टी सर्वाइवल के दौर से गुजर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें