पटना : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिख कर बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन की सीबीआई से जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने हत्या की साजिश रचने के कई कारण भी चिट्ठी में बताये हैं.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव जी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिठ्ठी लिख सुशांत सिंह राजपूत के निधन की सीबीआई से जांच की कराने की मांग की है। pic.twitter.com/43qVnNdfHB
— Jan Adhikar Party (Loktantrik) (@jap4bihar) June 16, 2020
पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में कहा है कि फिल्मी दुनिया के युवा कलाकार सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को उनके कमरे में पंखे से लटका मिला. उन्होंने कहा है कि घटना आत्महत्या लगती है, लेकिन ये आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है. साथ ही उन्होंने कहा है कि घटना के दो घंटे पहले सुशांत सिंह राजपूत अपने पिताजी से पटना फोन पर बात किये थे. आत्महत्या का कोई कारण ही नहीं था.
उन्होंने कहा है कि फिल्मी दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहे युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा बने युवा आत्महत्या क्यों करेंगे. एक साजिश के तहत हत्या की गयी है. यह घटना एक सुशांत का नहीं, बल्कि कई फिल्मी हस्ती फिल्मिस्तान की आड़ में चल रही गैंग के शिकार हुए हैं. बिहार-उत्तर प्रदेश के उभरते कलाकार गैंग का शिकार हो जाते हैं.
अनुराग कश्यप की फिल्म नहीं करने के कारण उन्हें शक था कि उन्हें मार दिया जायेगा. करण जौहर कि फिल्म ‘ड्राइव’ में सुशांत सिंह राजपूत काम किये. करण जौहर ने इस फिल्म को थियेटर में रिलीज ना करके नेट फिलिक्स पर रिलीज करने का फैसला किया. वह भी बिना सुशांत को विश्वास में लिये. सुशांत को जब इसकी जानकारी हुई, तो करण जौहर से फोन पर ही झगड़ा भी हुआ था. उसमें सुशांत सिंह राजपूत को धमकी भी मिली थी. सुशांत सिंह राजपूत यशराज के बैनर तले काम करते थे.
Also Read: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के सदमे में बिहार में दो छात्रों ने की खुदकुशी
संजय लीला भंसाली चाहते थे कि फिल्म ‘रामलीला’ में सुशांत सिंह राजपूत राम का रोल करें, लेकिन आदित्य चोपड़ा नहीं चाहते थे कि ये राम का रोल करें. क्योंकि, सुशांत सिंह राजपूत यशराज टीम के थे. बाद में ये फिल्म रणवीर कपूर को मिल गयी, जबकि रणवीर सिंह यशराज के ही टीम के थे. ‘बेफिक्रे’ फिल्म में भी यही हाल हआ. फिल्म ‘वादा’ के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत को ना मिलकर यशराज के रणवीर सिंह को मिली. दो फिल्म ‘छिछोरे’ तथा ‘गली बॉय’ रिलीज हुई. ‘छिछोरे’ फिल्म काफी अच्छी रहे के बावजूद नेशनल अवॉर्ड के लिए चयनित नहीं की गयी.
Also Read: 24 जून को शादी होनी तय थी, सिपाही ने कर ली एसएसपी आवास परिसर में गोली मार कर खुदकुशी