20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज प्रताप ने मेवालाल के बहाने नीतीश पर कसा तंज, तेजस्वी को दी बधाई, कहा- जियो मेरे खिलाड़ी…

राज्य की कमान संभालते ही अपने एक मंत्री के कारण विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रहे नीतीश कुमार पर राजद लगातार दबाव बनाये हुए है.

पटना: राजद नेता और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने नीतीश कैबिनेट से मेवालाल के आउट होने पर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया है कि जियो मेरे खिलाड़ी, पहली बॉल में ही मज़बूत विकेट को “Back to pavilion” कर दिया.

राज्य की कमान संभालते ही अपने एक मंत्री के कारण विपक्षी पार्टियों की आलोचना का सामना कर रहे नीतीश कुमार पर राजद लगातार दबाव बनाये हुए है. अब मेवालाल के इस्तीफे के जरिये राजद सरकार पर तंज कस रहा है.

इससे पहले, तेज प्रताप यादव के भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि मैंने कहा था ना आप थक चुके हैं, इसलिए आपकी सोचने-समझने की शक्ति क्षीण हो चुकी है.

जानबूझकर भ्रष्टाचारी को मंत्री बनाया. थू-थू के बावजूद पदभार ग्रहण कराया, घंटे बाद इस्तीफ़े का नाटक रचाया. असली गुनाहगार आप हैं. आपने मंत्री क्यों बनाया? आपका दोहरापन और नौटंकी अब चलने नहीं दी जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें