14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व गैंडा दिवस : तेज प्रताप यादव ने पटना जू परिसर में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया गया. उन्होंने बच्चों के बीच आयोजित नुक्कड़ नाटक में भाग लिया और बच्चों को गैंडा संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर संदेश दिया.

पटना. विश्व में गैंडों की 05 प्रजातियों हैं. इनकी घटती जनसंख्या को देखते हुए आमजनों में गैंडा संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 22 सितम्बर को ‘विश्व गैंडा दिवस’ मनाया जाता है. इस वर्ष इस दिवस को मनाने का थीम फाइव राइनो स्पीसीज फोरएवर रखा गया है.भारतीय गैंडों के संरक्षण में आवश्यक जागरूकता एवं संरक्षण के प्रति रूझान पैदा करने के लिए संजय गांधी जैविक उद्यान और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड(आइओसी) की ओर से संयुक्त रूप से विश्व गैंडा दिवस का आयोजन किया गया.

इस मौके पर काफी संख्या में स्कूली बच्चे पहुंचे थे. बच्चों ने गैंडा संरक्षण को लेकर पहले जू में फ्लैग मार्च किया. उसके बाद एजुकेशन हॉल में पेंटिंग बनायी. पेंटिंग के जरिये बच्चों ने विलुप्त हो रहे गैंडा को बचाने का संदेश दिया. राइनो फीस्ट और राइनों पर आधारित नुक्कड़ नाटक की च्चों ने एक मोहक प्रस्तुति दी. मौके पर आइओसी के कार्यकारी निदेशक एवं स्टेट हेड विभास कुमार, जू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार, मुख्य वन संरक्षक सत्येंद्र सिंह, वन एवं पर्यावरण विभाग के डायरेक्टर एनके माथुर मौजूद थे.

गैंडे युवराज और गुड़िया ने स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाया

जंतु प्रक्षेत्र के रेंजर आनंद कुमार समेत अन्य कर्मियों की ओर से गैंडे युवराज और गुड़िया को स्वादिष्ट खाना सजाकर परोसा गया जिसमें केला, सेब, नारंगी, अनार समेत अन्य कई तरह के फल थे. गैंडों ने बड़े ही चाव से इसका लुत्फ उठाया. गैंडों के केज को फूल-मालाओं से सजाया गया था. बच्चों ने इसका करीब से दीदार किया.

तेज प्रताप यादव ने जू परिसर में बच्चों के साथ किया पौधारोपण

इसमें पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेज प्रताप यादव ने विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया गया. उन्होंने बच्चों के बीच आयोजित नुक्कड़ नाटक में भाग लिया और बच्चों को गैंडा संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर संदेश दिया. उनके द्वारा जू परिसर में एक रूद्राक्ष का पौधा लगाया गया साथ ही इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि० के विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद दिया. गैंडा संरक्षण में राइनो कीपर्स को मंत्री द्वारा सम्मानित और उत्साहवर्द्धन किया गया. राइनो फिस्ट में तेज प्रताप यादव ने राइनो भोज में दिये जाने वाले खाद्य पदार्थों को विशेष अवलोकन किया.

Also Read: Sonu Sood In Patna: सोनू सूद ने कहा बिहार का कोई बच्चा शिक्षा, चिकित्सा से वंचित न रहे
आइओसी की ओर से गैंडा के लिया गया गोद

इसके अतिरिक्त इंडियन ऑयल कारपोरेशन लि० की ओर से पटना जू से दो गैंडा गोद लेने की बात की. साथ बेतिया से लाये गये गैंडा बाबूराव के दत्तकग्रहण की घोषणा की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें