बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर भाजपा के खिलाफ पटना में शुक्रवार को 18 विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर जुटेंगे. इस बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन होगा. बैठक में भाग लेने के लिए एक दिन पहले गुरुवार को ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पटना पहुंच गये हैं. तमिलनाडु के सीएम एम के स्टालिन के पटना पहुंचने पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनको एयरपोर्ट पर रिसीव कर उनका जोरदार स्वागत किया.
एम के स्टालिन पटना एयरपोर्ट से तेजस्वी यादव के साथ सीधे 10 सर्कुलर स्थित राबड़ी आवास पहुंचे जहां राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव से उनकी मुलाकात हुई. जहां स्टालिन ने लालू यादव से उनकी तबीयत के बारे में जानकारी ली. इस दौरान दोनों में काफी देर तक कई विषयों पर बातचीत हुई.
सीएम नीतीश कुमार ने पटना पहुंचे चार राज्यों के सीएम से स्वयं जा कर मुलाकत की. पटना के होटल चाणक्या में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, सांसद राघव चड्डा से मिलने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहुंचे. इस दौरान आधे घंटे तक कल होने वाली बैठक को लेकर चर्चा हुई. वहीं इससे पहले नीतीश कुमार ने सर्किट हाउस जाकर ममता बनेरही से भी मुलाकात की थी. स्टालिन के पटना पहुँचने पर सीएम ने उनसे भी मुलाकत की.
Also Read: CM नीतीश कुमार ने की ममता बनर्जी से मुलाकात, दीपांकर से मिलने पहुंचे माले कार्यालय
वहीं विपक्षी दलों की इस बैठक में शामिल होने के लिए 23 जून शुक्रवार की सुबह विशेष विमान से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे पटना पहुंचेंगे.