बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार होने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया. इसके बाद शपथ ग्रहण के अगले ही दिन मंत्री तेज प्रताप यादव पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान का निरीक्षण करने पहुंच गए. जू कर्मियों ने यहां मंत्री तेज प्रताप यादव का जोरदार स्वागत किया. मंत्री जी ने यहां अधिकारियों से भी बात की. और साथ ही पशु-पक्षियों को बेहतर तरीके से रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया.
इससे पहले पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेजप्रताप यादव को अधिकारियों ने समीक्षा के दौरान विभाग की संरचना, कामकाज के तरीके, विभाग के अधिकारियों और कर्मियों सहित राज्य के विभिन्न जिलों में मौजूद विभागीय कार्यालयों और वहां के कामकाज की जानकारी दी. इस दौरान विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, पीसीसीएफ आशुतोष सहित सभी आला अधिकारी मौजूद रहे.
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्री तेजप्रताप यादव बहुत जल्द ही वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व (वीटीआर), कैमूर सहित राज्य के पक्षी आश्रयणियों का निरीक्षण करने जाएंगे. यह जानकारी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बुधवार को दी है. वे अरण्य भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ कामकाज की समीक्षा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने विभाग के सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. तेजप्रताप ने सभी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही.
Also Read: बिहार में वाणिज्यकर विभाग की सभी खाली पदों पर जल्द होगी नियुक्ति, अच्छे कर दाताओं को किया जाएगा सम्मानित
बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद 16 अगस्त को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. यहां राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने भी पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के तौर पर शपथ ली थी और फिर आज बुधवार को तेजप्रताप यादव ने पदभार ग्रहण किया. जिसके बाद वो चिड़ियाखाना का निरीक्षण करने के लिए निकल पड़े. उन्होंने ई-रिक्शा से निरीक्षण के दौरान तेजप्रताप ने जू में रखे जानवरों को देखा और कई आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये