रामनवमी पर महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना और डाकबंगला चौराहे पर होने वाले कार्यक्रम में भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने गुरुवार की रात 11 बजे तक पटना जंक्शन गोलंबर की ओर किसी भी वाहन के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है. इसके कारण पटना जंक्शन में सामने से रेलयात्रियों को प्रवेश करने में काफी परेशानी होगी. इसलिए वे पटना जंक्शन में प्रवेश करने के लिए करबिगहिया छोर पर बने द्वार का इस्तेमाल करें. इसके लिए वे बुद्ध मार्ग के फ्लाइओवर से आसानी से करबिगहिया की ओर जा सकते हैं. वहीं, कंकड़बाग से फ्लाइओवर या उसके नीचे से और गांधी मैदान से एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर या उसके नीचे से करबिगहिया की ओर जाया जा सकता है.
-
अदालतगंज में पूरब से पश्चिम लेन के लिए यातायात को वनवे कर दिया गया है. भक्त आर ब्लॉक की ओर से ही महावीर मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगेंगे और जीपीओ गोलंबर होते हुए पहुंचेंगे. दर्शन व पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें डाकबंगला चौराहा या गोरिया टोली मोड़ की ओर जाने को कहा जायेगा.
-
भक्त फूल-माला और प्रसाद वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी गेट के पास ही खरीद सकते हैं.
-
निजी वाहन से डाकबंगला चाैराहा से भट्टाचार्य मोड़ या गांधी मैदान की तरफ जाया जा सकता है.
-
जेपी गोलंबर की ओर से आने वाले जुलूस स्वामीनंदन तिराहे से एसपी वर्मा रोड होते हुए न्यू डाकबंगला रोड तक आयेंगे.
-
बुद्ध मार्ग में फ्लाइओवर के नीचे से जीपीओ गोलंबर तक वाहन नहीं जायेंगे. वे बुद्ध मार्ग में स्थित फ्लाइओवर पर चढ़ कर अपने गंतव्य की ओर जा सकते हैं.
-
महावीर मंदिर के सामने से जुलूस को गोरिया टोली और आर ब्लॉक की ओर मोड़ दिया जायेगा.
-
30 मार्च को अगर कतार जीपीओ गोलंबर तक आ जाती है, तो निजी वाहन आर ब्लॉक से जीपीओ गोलंबर तक आ सकते हैं और बुद्ध मार्ग की ओर जा सकते हैं.
Also Read: पटना में रामनवमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दो अस्थाई अस्पताल समेत प्रमुख जगहों पर तैनात रहेगी एंबुलेंस
-
मिलर स्कूल के मैदान में
-
पथ परिवहन निगम कार्यालय परिसर में
-
वीरचंद पटेल पथ के फ्लैंक में
-
मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स के अंदर (वीआइपी पार्किंग)