22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये, जानिए चेयरकार का किराया

Vande Bharat Express दुर्गापूजा के पहले हावड़ा-रांची के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने की संभावना है. हालांकि हावड़ा-पटना वंदे भारत के लिए अभी तक रेलवे की ओर से किराया और समय की घोषणा नहीं की गयी है.

हावड़ा/पटना. हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 24 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी. अगर सब कुछ सही रहा, तो 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय हो गया है. पटना से हावड़ा के बीच 24 सितंबर से चलने वाली इस ट्रेन के एसी चेयरकार का किराया 1200 रुपये, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपये होगा. इसमें कैटरिंग सर्विस चार्ज अभी शामिल नहीं किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायेंगे. उसके एक से दो दिनों के अंदर यात्री इसमें सफर कर सकेंगे.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये, जानिए चेयरकार का किराया 4
रेलवे अधिकारियों ने जंक्शन का लिया जायजा

24 सितंबर को पटना जंक्शन पर भी उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. ट्रेन की सफल रवानगी और होने वाले आयोजन को लेकर बुधवार को हाजीपुर रेल मुख्यालय और दानापुर मंडल के कई वरीय अधिकारियों ने जायजा लिया. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार को हाजीपुर से एजीएम, एडीआरएम, मंडल के सीनियर डीसीएम, परिचालन अधिकारी सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद थे. उन्होंने कहा कि ट्रेन चलाने की पूरी तैयारी रेलवे की ओर से कर ली गयी है. ट्रेन की समय सारणी के साथ बुकिंग भी जल्द ही शुरू कर दी जायेगी. रेलवे बोर्ड से बुकिंग को लेकर जल्द ही दिशा-निर्देश जारी किया जायेगा.

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये, जानिए चेयरकार का किराया 5
पटना-हावड़ा वंदेभारत की प्रमुख विशेषताएं

– अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा

– टक्कररोधी कवच प्रणाली से सुसज्जित

-दोनों दिशाओं में हो सकती है संचालित, इसमें इंजन रिवर्सल की आवश्यकता नहीं

-व्हील माउंटेड डिस्क ब्रेक का उपयोग

– गार्ड और ड्राइवर को बात करने के लिए रिकॉर्डिंग सुविधा युक्त संचार व्यवस्था.

– पूरी ट्रेन ऑनबोर्ड वाइ-फाइ प्रणाली से सुसज्जित

– सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट.

– जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम

– 180 डिग्री घूमने वाली आरामदायक सीट

– बेहतर एयर कंडिशनिंग नियंत्रण सिस्टम

– दिव्यांगजनों के अनुकूल शौचालय सहित अन्य सुविधाएं

– स्वचालित तकनीक से बंद व खुलने वाले दरवाजे

– सीसीटीवी कैमरे, फायर सिस्टम, आपातकालीन खिड़कियां

– एग्जीक्यूटिव चेयर कार में सीट का रंग लाल से बदलकर नीला किया गया.

– एग्जीक्यूटिव चेयर कार श्रेणी की अंतिम सीटों के लिए मैगजीन बैग

Undefined
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया तय, एग्जीक्यूटिव क्लास का 2300 रुपये, जानिए चेयरकार का किराया 6

पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस के ठहराव में स्टेशनों को कम किए जाने पर विचार हो रहा है. ट्रायल के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे की इस ट्रेन का ठहराव पटना साहिब रेलवे स्टेशन पर भी हो सकता है. लेकिन एक ही शहर में वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड ट्रेन के दो जगह ठहराव को तार्किक नहीं मानते हुए ऐसा किए जाने की संभावना नहीं है.वहीं अगर पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस की टाइमिंग की बात करें तो ट्रायल रन के दौरान इसे पटना से 7 बजकर 55 मिनट पर खोला गया था. ऐसे में रेलवे इसकी टाइमिंग 7 से 8 बजे के बीच रख सकता है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर इसका निर्धारण नहीं हो सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें