पटना के रामलखन पथ का संपर्क कटने के बावजूद एलपीजी उपभोक्ताओं की परेशानी भी बढ़ी है. हालांकि कंपनियों ने अपने वितरकों को उपभोक्ताओं के घर तक सिलिंडर पहुंचाने का निर्देश दिया है. इंडियन ऑयल कारपोरेशन के सहायक प्रबंधक शालिग्राम प्रसाद ने कहा कि मार्ग बाधित होने के बावजूद उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर समय पर पहुंचा जा रहा है. चाहे दो किलो मीटर अधिक दूरी वेंडर को क्याें न तय करना पड़े. शहीद गणेश इंडियन के सुनील यादव ने बताया कि मार्ग कटने से लगभग पांच हजार उपभोक्ता प्रभावित हैं.
प्रभावित इलाके में साइकिल के माध्यम से उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलिंडर पहुंचाया जा रहा है. भारत पेट्रोलियम काॅरपोरेशन के क्षेत्रीय प्रबंधक मौलिक कपाड़िया ने बताया कि शुक्रवार को सप्लाइ बाधित नहीं हुई है. प्रभावित इलाके में एलपीजी सिलिंडर की सप्लाइ बंगाली टोला होते हुए मीठापुर बस स्टैंड रास्ते ऑटो से किया जा रहा है. वेंडर को लगभग दो किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ रहा हैं. अगर कोई शिकायत हो तो कंपनी के वरीय अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं.