21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Adipurush releases on OTT: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की ‘आदिपुरुष’, जहां कहां देख सकते हैं आप

प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष को खराब डायलॉग्स की वजह से काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो रही है. हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर आय़ा.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 7

साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष फिल्म रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में है. यह फिल्म सबसे ज्यादा चर्चित रही, लेकिन रिलीज होने के बाद मेकर्स को ट्रोल किया गया. मूवी महाकाव्य, रामायण पर आधारित है, हालांकि कैरेक्टर को लेकर काफी ज्यादा विवाद हुआ था.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 8

अदिपुरुष को बड़े पैमाने पर ट्रोल किया गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस नंबर अच्छे रहे. फिल्म ने भारत में 287.97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. कई मशहूर हस्तियों और फैंस ने खराब कहानी और वीएफएक्स के लिए फिल्म की आलोचना की.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 9

बॉक्स ऑफिस पर अच्छे नंबरों के बावजूद, आदिपुरुष के निर्माताओं ने चुपचाप फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने का फैसला किया. इसके लिए कोई प्रमोशन या फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं किया गया.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 10

11 अगस्त को यह फिल्म प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई. फिल्म प्राइम वीडियो पर चार दक्षिण भारतीय भाषाओं तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ हुई. वहीं, इसका हिंदी वर्जन नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ. बता दें कि आदिपुरुष मूल रूप से तेलुगु और हिंदी भाषा में बनाई गई है.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 11

ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष 600 करोड़ रुपये से अधिक के बजट पर बनी है और यह भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. फिल्म के बजट को ध्यान में रखते हुए, दुनिया भर में लगभग 390 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद भी इसे व्यावसायिक विफलता कहा जाता है.

Undefined
Adipurush releases on ott: बिना शोर-गुल के ओटीटी पर रिलीज हुई प्रभास की 'आदिपुरुष', जहां कहां देख सकते हैं आप 12

आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में प्रभास राघव उर्फ​ भगवान राम, कृति सेनन जानकी उर्फ​सीता और सैफ अली खान लंकेश उर्फ​रावण की भूमिका में हैं. उनके अलावा, सनी सिंह को शेष (लक्ष्मण), देवदत्त नागे को बजरंग (भगवान हनुमान), वत्सल शेठ को इंद्रजीत (मेघनाद), सोनल चौहान को मंदोदरी, सिद्धांत कार्निक को विभीषण, कृष्ण कोटियन को दशरथ के रूप में देखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें