फिल्म एनिमल में अबरार का किरदार निभाकर बॉबी देओल तारीफे बटोर रहे हैं. ‘अबरार’ का किरदार बॅाबी देओल के लिए चुनौतियों से भरा हुआ था. उन्हें हमेशा कॅामिक रोल्स में देखा गया है और उस बीच ये किरदार उनके लिए बिलकुल ही अलग था .
बॅाबी देओल ने ईटाइम्स के साथ बातचीत के दौरान बताया की संदीप रेड्डी वांगा का उन्हें फोन आना उनके लिए किसी सपने की तरह था.
बॅाबी ने बताया कि इस फिल्म को देखने के बाद उनकी मां बेहद ही भावुक हो गई थी. उनकी मां ने कहा था कि ”ऐसे रोल मत किया कर. जब तुम फिल्म में मरते हो तो मुझे अच्छा नहीं लगता.”
जब बॅाबी देओल से पूछा गया कि ”आप एक शांत इंसान हैं तो आपने अबरार जैसा किरदार कैसे निभाया ?” तो उन्होनें कहा कि हम सभी में अच्छाई और बुराई दोनों है. जब हम अपनी बुराइयों पर कंट्रोल कर लेते हैं तो हम अच्छे इंसान बन जाते हैं.
बॅाबी ने अबरार के किरदार के बारे में कहा कि अबरार एक ऐसा किरदार है जो अपने दादा को अपनी आंखों के सामने जलते हुए देखता है और सदमें से उसकी आवाज चली जाती है. इसके बाद वो बदला लेने की कसम खाता है और इस किरदार की कहानी सुनकर उससे प्रेरित हो कर उन्हानें इस किरदार के रूप में खुद को ढाल लिया.
बॅाबी ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ करते हुए कहा कि “जब वो हमसे एक्टिंग करवाते हैं तो वो क्या सोचते हैं इसके बारे में मुझे नहीं पता, लेकिन मैं एक बात जानता हूं, उनका हमपर विश्वास है. वो जो भी करते हैं बहुत विश्वास के साथ करते हैं और इसीलिए लोग उनके काम को बेहद ही पसंद करते हैं.”
एनिमल फिल्म में बॉबी देओल की एक्टिंग के साथ बॉबी का स्पेशल एंट्री सॉन्ग ‘जमाल जमालू कुद्दु’ भी लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है और लोग इस गाने पर थिरकते भी नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म में बॉबी के निगेटिव किरदार के साथ साथ उन्हें एक ‘रोमांटिक’ व्यक्ति के रूप में भी दिखाया गया है और उस रोल को भी बॉबी ने बड़ी बखूबी निभाया है.
संदीप रेड्डी वांगा की निर्देशित इस शानदार फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 63.8 करोड़ की कमाई की थी. ये रणबीर कपूर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बनी.
एनिमल फिल्म के रिलीज के अब 13 दिन हो चुके हैं और अब तक इस फिल्म ने करीब 467 करोड़ की कमाई की है. एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं की ये फिल्म 500 से 600 करोड़ तक की कमाई करेगी. (रिपोर्ट- पुष्पांजलि)
Also Read: Animal: क्या आप भी एनिमल में बॉबी देओल के एंट्री सॉन्ग Jamal Jamalo Kudu का मतलब नहीं जानते? यहां जानिए