रणबीर कपूर की रिवेंज-क्राइम ड्रामा एनिमल तमाम आलोचनाओं के बावजूद पिछले साल एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बन गई. इसने बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित, एनिमल को फिल्म इंडस्ट्री में भी कई लोगों ने पसंद किया. अब हाल ही में, अनुभवी गीतकार और पूर्व पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने भी मूवी की सफलता पर बात की है.
अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) के 9वें संस्करण में बोल रहे जावेद अख्तर ने एनिमल की आलोचना की और इसकी सफलता को खतरनाक बताया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अख्तर ने कहा कि एनिमल की सफलता के लिए निर्माताओं को नहीं बल्कि दर्शकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए.
फिल्म में रणबीर और तृप्ति के विवादास्पद ‘मेरे जूते चाटो’ सीन के बारे में बात करते हुए, अनुभवी गीतकार ने कहा, “अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे की ‘तू मेरे जूते चाट’. अगर एक आदमी कहे की’ ‘औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है’, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट हो, तो ये बड़ी खतरनाक बात है”.
जावेद ने आगे खलनायक के गीत चोली के पीछे क्या है की लोकप्रियता का उदाहरण दिया और कहा कि दर्शकों को यह चुनना चाहिए कि वे किस तरह के कंटेंट को देखना पसंद करेंगे.
अपने विचारों को समाप्त करते हुए, जावेद ने कहा, “एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा, सिनेमा देखने वालो की है. ये आपकी जिम्मेदारी है. ये आप तय करेंगे कि किस तरह फिल्में बनेंगी, और कैसी फिल्में नहीं बनेंगी.
उन्होंने कहा, हमारी फिल्मों में क्या संस्कार होंगे क्या मूल्य होंगे, क्या नैतिकता होगी, और किस्से अस्वीकार करेंगे. ये फैसला आपको करना है.”1
दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई एनिमल ने दुनिया भर में 896 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
Also Read: Animal: करण जौहर ने एनिमल की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- रणविजय-अबरार को देख आंखों में आंसू…