Asia Smallest Country: हम आपको इस आर्टिकल में आज बताएंगे एशिया का सबसे छोटा देश के बारे में. जिसका क्षेत्रफल और जनसंख्या काफी कम है. चलिए जानते हैं एशिया के सबसे छोटे देश के बारे में विस्तार से.
एशिया का सबसे छोटा देश कौन सा है
हर किसी को घूमने का शौक होता है. लेकिन क्या आप एशिया के सबसे छोटे देश में सैर करने गए हैं. दरअसल एशिया का सबसे छोटा देश मालदीव है, जो दक्षिण एशिया में है.
मालदीव का क्षेत्रफल
मालदीव का क्षेत्रफल 298 वर्ग किलोमीटर है. यह देश जनसंख्या के हिसाब से भी एशिया का सबसे छोटा देश माना गया है. 2016 की जनगणना के अनुसार मालदीव की कुल आबादी 4 लाख 28 हज़ार है.
मालदीव में कितने द्वीप हैं
दरअसल मालदीव में करीब 1200 द्वीपों का समूह है. यह भारत के बहुत करीब है. यहां पर सबसे अधिक सैलानी आते हैं. जहां रिसोर्ट, होटल की सभी सुविधाएं हैं.
मालदीव कब हुआ था आजाद
बता दें मालदीव को 1965 में अंग्रेजों से आजादी मिली थी. मालदीव में करीब 25,000 भारतीय रहते हैं. यहां हर साल भारत से सबसे अधिक पर्यटक घूमने के लिए जाते हैं.
बताते चलें कि मालदीव महासागर में स्थित एक द्वीप है. मालदीव अपने प्राकृतिक सौंदर्य, स्नॉर्कलिंग, स्कूबा डाइविंग और जलविहार के लिए मशहूर है. यह पर हनीमून के लिए सबसे अधिक कपल्स आते हैं.