13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में ‘यूनिवर्स बॉस’ भी शामिल

मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेलकर न केवल ऑस्ट्रेलिया को मैच जीताया, बल्कि सेमीफाइनल में भी धमाकेदार एंट्री करा दी. मैक्सवेल की तारीफ उनके दोहरे शतक के लिए तो हो ही रही है, लेकिन उससे कहीं अधिक उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जो जज्बा दिखाया, उसकी अधिक प्रशंसा की जा रही है.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 7

वर्ल्ड कप में 2023 में इस समय चारों तरफ एक मात्र खिलाड़ी की चर्चा हो रही है. जिसका नाम ग्लेन मैक्सवेल है. ऑस्ट्रेलिया के इस स्टार खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 201 रनों की पारी खेलकर तहलका मचा दिया. दुनियाभर में मैक्सवेल की विस्फोटक पारी की धूम है.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 8

मैक्सवेल ने नाबाद 201 रन की पारी खेलकर न केवल ऑस्ट्रेलिया को मैच जीताया, बल्कि सेमीफाइनल में भी धमाकेदार एंट्री करा दी. मैक्सवेल की तारीफ उनके दोहरे शतक के लिए तो हो ही रही है, लेकिन उससे कहीं अधिक उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए जो जज्बा दिखाया, उसकी अधिक प्रशंसा की जा रही है.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 9

मैक्सवेल अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गए थे. कमर में तेज दर्द हो रही थी. ठीक से विकेट के बीच दौड़ भी नहीं लगा पा रहे थे, उसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. एक छोर पर डटकर, बिना हिले चौकों और छक्कों की बरसात करते रहे. मैक्सवेल जब मैदान पर आये थे उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम 91 रन पर 7 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना किया, जिसमें 21 चौके और 10 छक्के जमाए.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 10

वर्ल्ड कप में दोहरा शतक लगाने वाले मैक्सवेल पहले खिलाड़ी नहीं हैं, इससे पहले भी दो और बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जमाया. इस मामले में मैक्सवेल अब दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 11

मैक्सवेल से पहले एक ही वर्ल्ड कप में दो खिलाड़ियों ने से दोहरा शतक जमाकर तहलका मचा दिया था. वर्ल्ड कप में दोहरा शतक यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने जमाया था. उन्होंने 24 फरवरी 2015 को जिंबाब्वे के खिलाफ मैच में 215 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 16 छक्के जमाए थे.

Undefined
मैक्सवेल से पहले ये खिलाड़ी भी जमा चुके हैं वर्ल्ड कप में दोहरा शतक, लिस्ट में 'यूनिवर्स बॉस' भी शामिल 12

उसी वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के घातक बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 21 मार्च 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ 237 रनों की तूफानी पारी खेली थी. बड़ी बात है कि वो ओपनिंग करते हुए पूरे 50 ओवर तक क्रीज पर डटे रहे और आखिर तक आउट नहीं हुए. उन्होंने अपनी पारी में उस समय 163 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 24 चौके और 11 छक्के जमाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें