13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: ‘डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा..’ और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी

बिहार में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सबसे अधिक केस अभी भागलपुर से ही सामने आ रहे हैं. मायागंज अस्पताल में जमीन पर लेटकर मरीज इलाज करवा रहे हैं. मंगलवार को डीएम अस्पताल पहुंच गए तो देखिए कैसे हड़कंप मच गया..

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 12

Bhagalpur Dengue News: बिहार में सबसे अधिक डेंगू के मामले भागलपुर में मिल रहे हैं. वहीं मायागंज स्थित JLNMCH अस्पताल में मरीज खचाखच भरे हुए हैं. प्रभात खबर में जमीन पर गद्दा बिछा कर डेंगू मरीजों के इलाज की खबर छपने के बाद जिला प्रशासन एक्शन में आया.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 13

Bhagalpur Dengue News: डेंगू समेत अन्य बीमारी की चपेट में आये मरीजों का हाल जानने मंगलवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन मायागंज अस्पताल में पहुंच गये. सबसे पहले उन्होंने इमरजेंसी विभाग की पड़ताल की. इसके बाद डेंगू मरीजों के इलाज के लिए एमसीएच वार्ड व एचडीयू में बने डेंगू वार्ड की पड़ताल की.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 14

Bhagalpur Dengue News: डीएम ने देखा कि इमरजेंसी के सभी 75 बेड फुल हैं. वहीं कई मरीजों का इलाज बेड की बजाय स्ट्रेचर पर किया जा रहा है. कई मरीजों को जमीन पर गद्दा बिछा कर लिटाया गया था. इमरजेंसी वार्ड में मरीजों व परिजनों की भारी भीड़ थी. इमरजेंसी वार्ड की हालत देख कर डीएम काफी नाराज हुए. उन्होंने मरीजों से पूछा कि डॉक्टर जांच कर रहे हैं, दवा दी जा रही है की नहीं?

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 15

Bhagalpur Dengue News: डीएम ने एचडीयू व एमसीएच बिल्डिंग में पहुंच कर डेंगू मरीजों का हाल जाना. एमसीएच बिल्डिंग घुसने से पहले मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अबिलेश कुमार मोबाइल से कहते नजर आये कि डीएम साहब पहुंचने वाले हैं सिस्टर, सबकोय अलर्ट होकर रहियेगा. इसके बाद डीएम फैब्रिकेटेड परिसर पहुंचे.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 16

Bhagalpur Dengue News: डीएम ने मौके पर मौजूद अस्पताल अधीक्षक डॉ उदय नारायण सिंह व अस्पताल प्रबंधक सुनील गुप्ता को कहा कि मरीजों को बेड क्यों नहीं मिल रहा है. अस्पताल में कोई खाली जगह है, जहां जमीन पर सोये मरीजों को शिफ्ट किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि क्या हमलोग अपने घर के लोगों का इलाज इस अमानवीय तरीके से करायेंगे? अस्पताल आये मरीजों के प्रति संवेदना रखें.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 17

Bhagalpur Dengue News: मायागंज अस्पताल में मरीजों की संख्या पिछले कुछ दिनों में तेजी से बढ़ी है. वहीं मरीज जमीन पर जहां-तहां गद्दा बिछाकर इलाज करवाने को मजबूर दिखे हैं.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 18

Bhagalpur Dengue News: निरीक्षण के बाद डीएम सुब्रत सेन ने निर्देश दिया कि मंगलवार शाम चार बजे तक फैब्रिकेटेड अस्पताल को हर हाल में शुरू करें. डीएम ने फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि को कहा कि आप फिलहाल 24 घंटे यहां उपस्थित रहे. फैब्रिकेटेड अस्पताल को शुरू करने में अगर कोई कमी रह गयी तो इसे आप तत्काल पूरा करेंगे. मेरे आदेश के बिना आप भागलपुर छोड़ कर कहीं जा नहीं सकते हैं.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 19

Bhagalpur Dengue News: स्वास्थ्य विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ अशोक कुमार भी मंगलवार को पटना से भागलपुर पहुंचे. डेंगू वार्ड में निरीक्षण के बाद उन्होंने आपात बैठक की. बताया कि केंद्रीय एजेंसी आरएमआरआइ पटना की तीन एंटोमोलॉजिस्ट की टीम भागलपुर पहुंची है जो मोहल्लों में जाकर सैंपल ले रही है. घरों में साफ पानी में डेंगू का लार्वा मिल रहा है.वहीं मायागंज अस्पताल में 100 बेड के फैब्रिकेटेड अस्पताल के चालू किए जाने की बात कही.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 20

Bhagalpur Dengue News: डीएम के निर्देश के बावजूद शाम चार बजे तक फैब्रिकेटेड अस्पताल को शुरू नहीं किया जा सका था. हालांकि देर शाम फैब्रिकेटेड अस्पताल को चालू करते हुए डेंगू मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 21

Bhagalpur Dengue News: भागलपुर में भर्ती आधा दर्जन मरीजों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. एचडीयू में ऐसे मरीजों के लिए 17 बेड अलग से रिजर्व रखे गए हैं. बताया गया कि एमसीएच वार्ड में भी पर्याप्त बेड हैं.

Undefined
Photos: 'डीएम साहेब आ रहे हैं, अलर्ट रहिएगा.. ' और भागलपुर में डेंगू मरीजों को जमीन पर देखकर भड़क गए जिलाधिकारी 22

Bhagalpur Dengue News: डीएम और स्वास्थ्य विभाग के एडिशन डायरेक्टर के निरीक्षण के बाद अब मरीजों को बेड की सुविधा मिली है और फैब्रिकेटेड अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें