15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें..

PHOTOS: बिहार में बाढ़ की आहट फिर एकबार दिखने लगी है. बाढ़ का पानी अब निचले इलाके में प्रवेश कर रहा है. सूबे की कई नदियों में हुंकार है. जिसकी वजह से अब पानी घरों में प्रवेश करने लगा है. बेतिया में डायवर्सन टूटा है. देखिए खास तस्वीरें..

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 10

Bihar Flood Photos: बिहार में इन दिनों बाढ़ के हालात बन रहे हैं. नेपाल, उत्तर बिहार, कोशी और सीमांचल के कई जिलों में तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है जिसकी वजह से सूबे की नदियों में उफान है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 11

Bihar Flood Photos:चंपारण की स्थिति भी अब चिंताजनक हो चुकी है. बेतिया में डायवर्सन टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 12

Bihar Flood Photos: कोसी-सीमांचल इलाके की कई नदियां खतरे के निशान को पार कर गयी हैं. सीमांचल के सात जिले और पूर्वी बिहार के तीन जिलों में बाढ़ जैसे हालत हैं. यहां कोशी, गंगा, महानंदा, सौरा सहित कई सहायक नदियों में पानी बढ़ गया है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 13

Bihar Flood Photos: बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़ा तो अब लोगों को कटाव की चिंता भी सताने लगी है. तटबंधों को दुरूस्त किया जा रहा है और लगातार निगरानी रखी जा रही है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 14

Bihar Flood Photos: गोपालगंज और सारण में भी कई नदियों में पानी का बहाव काफी तेज हो गया है. वहीं मुजफ्फरपुर में भी कई जगहों पर हालात चिंताजनक है. पानी स्कूलों में प्रवेश कर रहा है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 15

Bihar Flood Photos: मुजफ्फरपुर में बारिश के चलते नदियों में उफान जारी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बागमती कटौझा में खतरे के निशान से 1.85 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं 24 घंटे में बूढ़ी गंडक के पानी में 36 सेमी का इजाफा हुआ है. गंडक नदी खतरे के निशान से 46 सेमी नीचे है. 

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 16

Bihar Flood Photos: बाढ़ प्रभावित इलाके में हड़कंप की स्थिति है. आपदा प्रबंधन ने बाढ़ प्रभावित इलाके में सरकारी व निजी नाव का परिचालन कराने व तटबंध पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है. 

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 17

Bihar Flood Photos: मुजफ्फरपुर में  बूढ़ी गंडक के जलस्तर में वृद्धि होने से शहर के आस पास के मोहल्ला व गांव में पानी घुस जाता है. पानी अब निचले इलाके में प्रवेश करने लगा है.

Undefined
Photos: बिहार में बाढ़ की आहट, नाव की सवारी हो गयी शुरू, टूटने लगा लोगों का संपर्क, देखें तस्वीरें.. 18

Bihar Flood Photos: नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में दो दिनो से लगातार हो रही बारिश व गंडक बराज के उठाए गए सभी फाटकों द्वारा गंडक नदी में पानी भर गया है. इससे बेतिया के दियारा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के घर में पानी घुस गया है. जिसके कारण करीब तीन हजार परिवारों पर बाढ़ का संकट मंडराने लगा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें