15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह

छत्तीसगढ़ में छिटपुट हिंसा के बीच दूसरे चरण का मतदान जारी है. वोटरों का उत्साह देखते ही बन रहा है. खासकर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाता सुबह से ही मतदान करने के लिए लाइन में खड़े हो गए थे.

Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 8

छत्तीसगढ़ में लोकतंत्र के महापर्व का दूसरा चरण जारी है. राज्य के युवा वोटरों में मतदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह देखा गया. पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने वोट कर लिया है. युवा मतदाताओं ने वोट डालने के बाद अपने अनुभव भी साझा किए.

Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 9

युवा मतदाताओं ने लोगों से अपील की है कि वे भी अपने घरों से निकलें और अपना जनप्रतिनिधि चुनने के लिए उनकी तरह अपने मताधिकार का प्रयोग करें. रुद्री स्थित संगवारी मतदान केंद्र में पहली बार मतदाता बनी लड़कियों के चेहरे पर वोट डालने के बाद की खुशी देखते ही बन रही थी.

Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 10

दूसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. इन सीटों पर 1.63 करोड़ से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, जो मतदान कर सकते हैं. इनमें से 5,64,968 वोटर पहली बार मतदान करेंगे. इनकी उम्र 18 से 19 वर्ष के बीच है और वोटर के रूप में पहली बार पंजीकृत हुए हैं.

Also Read: छत्तीसगढ़ चुनाव 2023: कांग्रेस जीती, तो कौन बनेगा मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दिया ये जवाब
Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 11

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी ने सपरिवार रुद्री स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस उत्सव में किया अपने मताधिकार का प्रयोग. उन्होंने लोगों से अपील की है कि भारी से भारी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचें और अपना वोट जरूर डालें.

Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 12

छत्तीसगढ़ में जिन 70 सीटों पर वोट हो रहे हैं, उनमें महिलाओं की संख्या पुरुष वोटरों से ज्यादा है. मतदान के दौरान भी यह स्पष्ट दिखा. पुरुषों से ज्यादा महिलाएं मतदान केंद्र पर दिख रहीं हैं. छत्तीसगढ़ में पुरुष-महिला वोटर अनुपात 1004 है. यानी 1000 पुरुष वोटर के मुकाबले 1004 महिला वोटर हैं.

Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 13

मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग की तरफ से कई प्रयास किए गए हैं. इसी प्रयास के तहत मतदान केंद्र के बाहर ‘हैप्पी वोटिंग’ के भी पोस्टर लगाए गए हैं. पहले चरण में सात नवंबर को छत्तीसगढ़ की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था. तब 78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

Also Read: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का ऐसा है राजनीतिक जीवन, अंबिकापुर से लगातार तीन बार जीते चुनाव
Undefined
Photos: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में लोकतंत्र के महापर्व के दूसरे चरण में ऐसा रहा मतदाताओं का उत्साह 14

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण में अब तक करीब 20 फीसदी वोटिंग हुई है. मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अब मतदान में तेजी आएगी और पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी 75 फीसदी से अधिक वोटिंग होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें