10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा नजदीक है. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्कूली बच्चों के साथ ऑनलाइन मुखातिब हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने देशभर के बच्चों के सवालों का जवाब दिया. इस मौके पर झारखंड के स्कूली बच्चों समेत राज्यपाल रमेश बैस और रांची सांसद संजय सेठ भी पीएम मोदी की बातों को ऑनलाइन सुना.
#PPC2023
— PIB in Jharkhand 🇮🇳 (@RanchiPIB) January 27, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ
#ParikshaPeCharcha2023 की लाइव स्ट्रीमिंग देखती हुई #झारखंड #लोहरदगा के एकलव्य बालिका मॉडल विद्यालय @EMRS_Kujra की छात्राएं एवं शिक्षिकाएं।#ExamWarriors pic.twitter.com/iNArQ9GoFX
पीएम मोदी की स्कूली बच्चों के साथ संवाद को लोहरदगा के एकलव्य बालिका मॉडल विद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन देखा. इस मौके पर स्कूल के टीचर्स भी साथ थे. पीएम मोदी के बातों को लेकर छात्राएं काफी रिलेक्स दिखी. कहा कि पीएम मोदी की बातें उन्हें प्रेरणादायक लगी.
#PPC2023
— PIB in Jharkhand 🇮🇳 (@RanchiPIB) January 27, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ
#ParikshaPeCharcha2023 संवाद को आज टीवी के माध्यम से #झारखंड #धनबाद के डीएवी स्कूल, कोयलानगर के छात्रों एवं शिक्षकों ने विद्यालय परिसर में देखा और इसपर चर्चा किया।#ExamWarriors pic.twitter.com/KANkmMF0FZ
परीक्षा पे चर्चा को धनबाद के डीएवी स्कूल, कोयलानगर के छात्रों और शिक्षकों ने भी विद्यालय परिसर में ऑनलाइन देखा. पीएम मोदी की बातों से छात्र काफी प्रभावित हुए. वहीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थी भी प्रोत्साहित हुए.
Also Read: परीक्षा पे चर्चा: हार्ड वर्क और स्मार्ट वर्क में क्या होता है अंतर? PM Modi ने सरल तरीके से बताया जवाब#PPC2023
— PIB in Jharkhand 🇮🇳 (@RanchiPIB) January 27, 2023
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के साथ
#ParikshaPeCharcha2023 संवाद में #झारखंड के साहिबगंज महाविद्यालय, साहिबगंज में विद्यार्थी एवं शिक्षक गण भाग लेते हुए। pic.twitter.com/EdK6ZVztlW
साहिबगंज के विद्यार्थी और शिक्षकगण भी पीएम मोदी के परीक्षा पे चर्चा को ऑनलाइन देखा. यहां के विद्यार्थी भी पीएम मोदी की बातों से प्रभावित हुए.
माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस ने आज राँची विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों के साथ 'परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किये गये संवाद को देखा। pic.twitter.com/mNwKsfN4qN
— Governor of Jharkhand (@jhar_governor) January 27, 2023
राज्यपाल रमेश बैस भी रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा 2023’ कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा छात्र-छात्राओं के साथ किये संवाद को देखा. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा को लेकर बच्चों को अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है. खुद में विश्वास रखें और मेहनत करें. सफलता आपकी कदम चूमेगी.
#ExamWarriors #ParikshaPeCharcha2023 https://t.co/O8w6WT04PD
— PIB in Jharkhand 🇮🇳 (@RanchiPIB) January 27, 2023
गुरुनानक स्कूल में बच्चों और विद्यालय परिवार के साथ पीएम मोदी की परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम को रांची सांसद संजय सेठ ने भी सुना. सांसद ने कहा कि पीएम मोदी ने छात्रों को तनाव मुक्त रहने के कई तंत्र दिये. साथ ही कई सुझाव भी दिये.