देश की राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. आज सुबह की शुरूआत यहां धुंध के साथ हुई जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो खबर दी है उसके अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है. राजधानी के आनंद विहार में AQI 430, आरके पुरम में 417, पंजाबी बाग में 423 और जहांगीरपुरी में 428 रिकॉर्ड की गई.
दिल्ली-एनसीआर में अब दिन में भी ठंडक का अहसास लोगों को हो रहा है. आमतौर पर नवंबर के तीसरे हफ्ते तक न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंचता नजर आता है, लेकिन इस बार यह 11 डिग्री से नीचे नहीं पहुंचा है.
पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी तो हुई है लेकिन यहां अभी भी भारी बर्फबारी का इंतजार है जिसका असर दिल्ली के मौसम पर पड़ता है और राजधानी में कड़ाके की ठंड का अहसास होता है. दरअसल, कड़ाके की ठंड के लिए दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को एक और जोरदार वेस्टर्न डिस्टरबेंस का इंतजार है.
15 नवंबर को दिल्ली का न्यूनतनम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इसके साथ ही दिल्ली में अच्छा खासा कोहरा सुबह नजर आया.
Also Read: Weather Forecast LIVE: इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने इलाके के मौसम का हाल#WATCH | Delhi | Visuals from India Gate and Lodhi Road area as people work out and carry on with their daily chores amid a layer of haze in the air in the city.
— ANI (@ANI) November 15, 2023
(Visuals shot at 6.30 am today) pic.twitter.com/czhLcvJKk9
दिल्ली में हवा में धुंध की परत के बीच इंडिया गेट और लोधी रोड क्षेत्र के का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है. वीडियो में लोग मॉर्निंग वॉक करते नजर आ रहे हैं.
पंजाब, हरियाणा और राजधानी दिल्ली के अधिकांश हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान 10 से 13 डिग्री के बीच है. उत्तर भारत में अभी अच्छी ठंड की शुरुआत नहीं हुई है जिसका इंतजार लोगों को है.