Dhanteras 2023: दिवाली का त्योहार लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं. दिवाली से पहले लोग धनतेरस पर जमकर खरीदारी करते हैं. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के सामान की खरीदारी की जाती है. यह दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. धनतेरस में भगवान धन्वंतरी की पूजा होती है. इस दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था.
इस साल धनतेरस 10 नवंबर 2023 शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. आप सोना के जेवर भी खरीद सकते हैं. हालांकि आज के समय में सोना बहुत महंगा हो गया है. ऐसे में धनतेरस के दिन चांदी भी शुभ होता है.
धनतेरस पर सोने या चांदी का सिक्का खरीदना शुभ माना जाता है. आप जब भी बाजार से सिक्का खरीदें तो देखे ले उसमें मां लक्ष्मी और गणेश अंकित होने चाहिए. ऐसे सिक्के को घर में रखना शुभ माना जाता है.
झाड़ू को मां लक्ष्मी का स्वरुप माना जाता है. धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से दरिद्रता दूर होती है. घर में सुख-समृद्धि आती है.
धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की परंपरा है. लोग पीतल, तांबे की बर्तन खरीदते हैं. इसके अलावा कोई भी धातु का सामान खरीदना, जैसे सोना और चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है.
धनतेरस पर नमक खरीदना भी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से दरिद्रता दूर होती है और धन की बारिश होती है.
Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर जरूर खरीदें ये एक चीज, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा