12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Home Decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा

दिवाली के त्योहार में बस कुछ ही दिन बाकी है. सभी के घरों में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार दिवाली का पर्व 12 नवंबर को है. यहां कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप घर को ऐसे सजा सकते हैं.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 8

दिवाली के त्योहार में बस कुछ ही दिन बाकी है. सभी के घरों में तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बार दिवाली का पर्व 12 नवंबर को है. रोशनी और समृद्धि के त्योहार के साथ, अपने घरों के नवीनीकरण और सजावट के लिए तत्पर हैं. लेकिन घर का एकमात्र हिस्सा जो पीछे रह जाता है वह कमरे के कोने. किसी कमरे के कोनों को कैसे सुंदर बनाया जाए, यह जानने में बहुत विचार करना पड़ता है. यहां कुछ आसान तरीके दिए गए हैं जिनसे आप कोनों की शोभा बढ़ा सकते हैं.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 9
इनडोर प्लांट लगाएं

यदि कमरे के कोने सूने हैं, तो आप वहां आरामदायक कुर्सी रखकर उन्हें अपनी उपस्थिति से भर सकते हैं. एक पौधा किसी भी स्थान को सुशोभित करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है. आप अपने बेडरूम, लिविंग रूम, किचन और यहां तक कि बाथरूम के कोनों में एक बड़ा इनडोर प्लांट लगा सकते हैं. अलग-अलग आकार के कई पौधे जोड़ने से भी इस खाली जगह में आकर्षण बढ़ सकता है.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 10
दिवाली पर परदे लगाएं

आप अपने घर के बालकोनी को खूबसूरत तरीके से सजा सकते हैं. यहां कुछ परदे और लाइट्स की मदद से ऐसा लूक दे सकते हैं. यह काफी आकर्षक दिखेगा. यहां लोग बैठ कर पार्टी भी कर सकते हैं.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 11
लटकने वाली लाइटें

इस दिवाली पर तरह-तरह के लाइट्स लगा सकते हैं. लटकने वाली लाइटें आप घर पर खुद बनाकर इस तरह की सजावट कर सकते हैं. इससे घर को एक अलग लूक मिलेगा.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 12
फैंसी लाइटें लगाएं

इस दिवाली पर आप घर के कोने में कुछ फैंसी लाइटें लगा सकते हैं. आपके कमरे के कोने पूरी तरह से अपग्रेड हो जाएंगे. आप या तो लटकने वाली लाइटें लगा सकते हैं या फर्श पर एक बड़ा लैंप रख सकते हैं.

Also Read: Diwali 2023: दिवाली पर भूलकर भी इस दिशा में न जलाएं दीया, वर्ना नहीं होगा मां लक्ष्मी का आगमन
Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 13
सीढ़ियों को ऐसे सजाएं

दिवाली पर आप घर के सीढ़ियों के साइड में फूल और लाइट से सजा सकते हैं. ऐसा करने से घर की शोभा बढ़ जायेगी.

Undefined
Diwali home decoration: दिवाली पर ऐसे करें सजावट कि हर कोई बोलेंगे वाह! घर हो तो ऐसा 14
बालकनी में लगाएं लड़ी वाली लाइट्स

दिवाली पर आप अपने बालकनी को रंग-बिरंगे लड़ी वाली लाइट्स से सजा सकते हैं. इसके साथ ही स्टार वाली या लटकने वाली लाइटें भी लगा सकते हैं.

Also Read: Dhanteras 2023: धनतेरस पर सोना-चांदी, झाड़ू के अलावा खरीदे ये चीजें, आर्थिक तंगी होगी दूर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें